ADVERTISEMENT
होम / देश / मोदी-शाह नहीं ये है हरियाणा का असली 'चाणक्य', किया ऐसा खेला…पलट गई कांग्रेस की गाड़ी

मोदी-शाह नहीं ये है हरियाणा का असली 'चाणक्य', किया ऐसा खेला…पलट गई कांग्रेस की गाड़ी

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 8, 2024, 4:07 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मोदी-शाह नहीं ये है हरियाणा का असली 'चाणक्य', किया ऐसा खेला…पलट गई कांग्रेस की गाड़ी

Modi-Shah

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 2014 के बाद से लगातार तीसरा चुनाव हारती दिख रही है। हरियाणा चुनाव के नतीजे ने पूरे देश को हैरान कर दिया।मतदान के बाद आए सभी एग्जिट पोल जहां कांग्रेस को भारी बहुमत से जीतते हुए दिखा रहे थे, वहीं इस नतीजे ने फिर से सत्ता की चाबी भाजपा के हाथों में सौंप दी।

लोकसभा चुनाव में शानदार प्रर्दशन  

गौरतलब है कि इसी हरियाणा में कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव के दौरान माहौल कांग्रेस के पक्ष में नजर आ रहा था। उस समय कांग्रेस ने राज्य की 10 में से 5 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के बाद माना जा रहा था कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एकतरफा जीत दर्ज करेगी, हालांकि अब नतीजे कुछ और ही आए हैं।

भाजपा ने कैसा पलटी बाजी

नतीजों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर भाजपा ने हरियाणा में जीत की बाजी कैसे जीत ली। इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमें चार महीने पीछे जाना होगा। लोकसभा चुनाव में हरियाणा में करारी हार झेलने के बाद भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।

अमित शाह के सबसे भरोसेमंद नेता ने किया कमाल

पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अपने सबसे भरोसेमंद नेता धर्मेंद्र प्रधान को सौंपी। भाजपा ने प्रधान को हरियाणा का चुनाव प्रभारी बनाया। चुनाव की कमान मिलने के बाद प्रधान ने हरियाणा में नए प्रयोग करने शुरू कर दिए। उन्होंने प्रदेश की उन सीटों की पहचान की जहां भाजपा का विरोध ज्यादा है। इसके बाद उन्होंने निर्दलीयों को खुश करके भाजपा के खिलाफ पड़ने वाले वोटों को बांटा। इसके साथ ही भाजपा के रणनीतिकारों ने इस बात पर भी खूब मेहनत की कि चुनाव को जाट बनाम गैर जाट कैसे बनाया जाए। जिसका नतीजा यह हुआ कि भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है।

Haryana Election Result: हरियाणा में जीत की ओर बीजेपी, CM योगी बोले- ‘नेशन फर्स्ट भाव से ओतप्रोत भाजपा को …’

Tags:

Election Results 2024 UpdatesElection Results Haryana 2024Election results j&k 2024HaryanaHaryana Assembly Results 2024India newsindianewsJ&K Election 2024 Results Livelatest india newsToday Election results HaryanaToday Election results Jammu KashmirToday Election results Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT