Hindi News / Indianews / Not Wearing Hijab In This Country Will Be Punished For 10 Years The Government Gave Instructions

इस देश में हिजाब न पहनने पर मिलेगी 10 साल की सजा, सरकार ने दिए निर्देश

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Hijab News: हिजाब को लेकर ईरान से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब हिजाब पर एक नया विधेयक तैयार कर रही है। एक्सपर्टों को डर है कि इसमें अभूतपूर्व रूप से कठोर दंडात्मक उपाय किए जाएंगे। ईरान के अधिकारियों ने हिजाब पर अनुच्छेद- 70 का ड्राफ्ट […]

BY: Deepika Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Hijab News: हिजाब को लेकर ईरान से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब हिजाब पर एक नया विधेयक तैयार कर रही है। एक्सपर्टों को डर है कि इसमें अभूतपूर्व रूप से कठोर दंडात्मक उपाय किए जाएंगे। ईरान के अधिकारियों ने हिजाब पर अनुच्छेद- 70 का ड्राफ्ट तैयार किया है। इस ड्राफ्ट में हिजाब न पहनने पर महिलाओं को जेल की लंबी सजा और नियमों का उल्लंघन करने वाले मशहूर हस्तियों व कारोबारियों के कठोर दंड की व्यवस्था की गई है। महिलाओं को 10 साल की सजा भी हो सकती है।

सरकार ने किया ऐलान

इसके साथ ही ड्रेस कोड का पालन न करने वाली महिलाओं की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की बात कही गई है। इस विधेयक को इस साल की शुरुआत में ईरानी न्यायपालिका ने ड्राफ्ट करके विचार के लिए सरकार के पास भेजा था। इसके बाद उस ड्राफ्ट को कानूनी- न्यायिक आयोग में भेजा गया।

आदित्य ठाकरे सहित इंडस्ट्री के 2 बड़े सितारों पर लगा दिशा सान्याल के गैंगरेप का आरोप, वकील ने किया सनसनीखेज खुलासा, मायानगरी में मचा हड़कंप

368 को हिजाब कानून मानता है

ईरान पारंपरिक रूप से अपने इस्लामी दंड संहिता के अनुच्छेद 368 को हिजाब कानून मानता है, जिसमें कहा गया है कि ड्रेस कोड का उल्लंघन करने वालों को 10 दिन से लेकर दो महीने तक की जेल या 50,000 से 500,000 ईरानी रियाल के बीच जुर्माना हो सकता है। अब नए विधेयक में हिजाब का उल्लंघन करने पर 5 से 10 साल की जेल की सजा के साथ-साथ 360 मिलियन ईरानी रियाल (8,508 अमेरिकी डॉलर) तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।1979 की इस्लामी क्रांति में आखिरी शाह को उखाड़ फेंकने के बाद ईरान में 1983 में हिजाब अनिवार्य कर दिया गया था।

ये भी पढ़े- भारत ने इस प्रोजेक्ट के लिए श्रीलंका को दिए 45 करोड़ रूपए, राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भारत का ऐसे किया धन्यवाद

Tags:

Hijabiran newslatest news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue