संबंधित खबरें
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को किया ढेर, गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से किया था हमला
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Now Corona is Spreading by Air Too: क्या आपको लगता है की कोरोना वायरस हवा से भी फैल सकता है। सभी की इसको लेकर अलग अलग सोच है। सब अपने तर्कों से ये बात की पुष्टि करते है। लेकिन हैदराबाद से आयी रिपोर्ट के अनुसार अब ये बात सामने आयी है की कोरोना वायरस हवा से भी फैल रहा है। ये वायरस आउटडोर से ज्यादा इनडोर की हवा में जल्दी से फैलता है। इसका मतलब ये है की यदि आप ऑफिस , स्कूल , या किसी बंद जगह पर बैठे है तो आपको संकर्मित होने का खतरा ज्यादा है।
हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) और चंडीगढ़ स्थित IMTech में हुई स्टडी में ये सामने आया है की कोरोना(Corona) हवा से फैलता है। ये स्टडी हैदराबाद और मोहाली के हॉस्पिटल्स में की गयी है। इसमें बताया गया की जिन देशो में मास्क का इस्तेमाल ज्यादा किया गया उन देशो में कोरोना के कम केस आए है। ये स्टडी एरोसोल साइंस के जर्नल में प्रकाशित हुई है।
वैज्ञानिको ने उन अस्पतालों से हवा के सैंपल लिए जहा कोरोना संक्रमित मरीज दाखिल थे। इसके बाद उन कमरों की हवा भी इकट्ठी की गयी। जिन में मरीजों ने कुछ समय गुजारा था।इसके अलावा होम क्वारंटाइन मरीजों के घरो से भी हवा का सैंपल लिया गया। इन सब सैंपल की स्टडी करने के बाद विज्ञानिको ने साफ़ बताया की कोरोना वायरस हवा से भी फैलता है।
1. वैज्ञानिको ने पाया की कोरोना के मरीजों के आस पास की हवा भी संक्रमित हो जाती है। जिससे वह का पाजिटिविटी रेट तेज़ी से बढ़ जाता है।
2. वैज्ञानिकों ने आईसीयू के साथ-साथ नॉन-आईसीयू सेक्शन में भी हवा में वायरस के होने का पता लगाया गया है। स्टडी में बताया गया है कि कोरोना की गंभीरता कितनी भी हो, मरीजों की सहायता से वायरस हवा में जा सकता है।
3. स्टडी में ये भी सामने आया है कि हवा में मौजूद वायरस आसानी से संक्रमित कर सकता है. साथ ही हवा में वायरस कितनी भी लंबी दूरी तक जा सकता है।
4. वैज्ञानिक शिवरंजनी मोहरिर ने बताया कि जिस कमरे में दो या उससे ज्यादा कोरोना मरीज भर्ती थे, तो वहां की 75% हवा में कोरोना के कण मिले। लेकिन जब किसी कमरे में एक मरीज या कोई भी मरीज नहीं है तो भी वहां हवा में 15.8% वायरस होता है।
5. उन्होंने ये भी बताया कि आउटडोर के मुकाबले इनडोर में वायरस हवा में कुछ समय तक रहता है, क्योंकि बंद जगहों में हवा के आने जाने की सुविधा नहीं होती। उन्होंने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनना जरूरी है।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.