ADVERTISEMENT
होम / देश / अब मंडराया निपाह वायरस का खतरा, केरल में 12 साल के लड़के की मौत

अब मंडराया निपाह वायरस का खतरा, केरल में 12 साल के लड़के की मौत

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 5, 2021, 6:56 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अब मंडराया निपाह वायरस का खतरा, केरल में 12 साल के लड़के की मौत

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Corona Virus से अभी देश पूरी तरह उभरा भी नहीं है और तीसरी लहर की संभावना भी तेज हो गई है। इसके अलावा देश में निपाह वायरस ने भी हड़कंप मचा दिया है। केरल में आज (रविवार) सुबह निपाह वायरस के चलते एक 12 साल के लड़के की मौत हो गई। पीड़ित का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मरीज के रिश्तेदारों और उसके इलाज में जितने लोग शामिल थे, उन सभी को अलग-अलग कर दिया गया है। हालांकि इनमें से किसी और में संक्रमण के लक्षण फिलहाल नहीं दिखे हैं। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज रविवार सुबह कोझिकोड के लिए रवाना हो गई। जॉर्ज ने कहा है कि हमने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और दूसरे उपाय पहले ही शुरू कर दिए गए हैं। फिलहाल स्थिति को संभालने के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। वहीं सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से भी एक टीम केरल भेजी गई है। साथ ही राज्य सरकार को तत्काल सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को अपनाने की सलाह दी है। केंद्र की ओर से पिछले 12 दिनों के दौरान पीड़ित के संपर्क में आने वालों की सभी लोगों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Tags:

Corona VirusNipah virus

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT