इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Omicron Effect प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का फैसला फिलहाल टाल दिया है।
दक्षिण अफ्रीकी देशों के अलावा ब्रिटेन-बेल्जियम सहित कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। डीजीसीए ने कहा है कि वह 15 दिसंबर से विदेशी उड़ानों को पूरी तरह फिर शुरू करने के सरकार के पूर्व के फैसले की समीक्षा करेगा।
डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा कि वह कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की रफ्तार को देखते हुए स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। पिछले साल कोरोना के चलते 23 मार्च को देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद समय-समय पर कई देशों के साथ सीमित हवाई सेवा शुरू की गई थी।
पीएम मोदी ने 27 नवंबर को ओमिक्रॉन को लेकर समीक्षा बैठक की थी। इसमें उन्होंने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के फैसले की समीक्षा करने के लिए कहा था। पीएम ने विदेश से आने वाले लोगों की सख्त निगरानी करने की बात भी कही थी। इसी बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीका में पाए गए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने तांडव मचा दिया है। कई देशों में इस खतरनाक वैरिएंट को लेकर गाइडलाइंस बना दी गई हैं, वहीं कई जगह इसे लेकर ऐहतियात बरती जा रही है। वैरिएंट को WHO ने पहले ही ‘वैरिएंट आफ कंसर्न’, (VOC) यानि चिंताजनक घोषित किया है।
Read More : Ban on International Flights ओमिक्रॉन-उड़ानों पर प्रतिबंध देशों की लगाना जरूरी और मजबूरी
Read More : International Flights From 15 Dec इंटरनेशनल फ्लाइट्स 15 दिसंबर से शुरू करने के फैसले का होगा रिव्यू
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Snowfall In Himachal Pradesh: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…