ADVERTISEMENT
होम / देश / Omicron India Update देश में 400 के करीब पहुंचा नए वैरिएंट का आंकड़ा

Omicron India Update देश में 400 के करीब पहुंचा नए वैरिएंट का आंकड़ा

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : December 25, 2021, 9:18 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Omicron India Update देश में 400 के करीब पहुंचा नए वैरिएंट का आंकड़ा

Coronavirus Delhi Update Corona raised concerns in Delhi amid Omicron panic, cases doubled in two days

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Omicron India Update देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का आंकड़ा 400 के करीब पहुंच गया है। कल शाम तक देश में ओमिक्रॉन के 358 केस रिपोर्ट हुए थे लेकिन इसके बाद देर रात महाराष्ट्र व देश के कुछ अन्य हिस्सों में सामने आए नए मामलों के बाद यह संख्या 400 के करीब हो गई। महाराष्ट्र में देर रात 20 नए केस दर्ज किए गए। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने देर रात यह जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके बाद देश में अब तक ओमिक्रॉन के केसों की संख्या 391 हो गई। हालांकि इनमें से 124 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

Read More : Omicron Effect हरियाणा में आज रात से नाइट कर्फ्यू

लगातार ठीक भी हो रहे मरीज (Omicron India Update)

ओमिक्रॉन से संक्रमित लोग लगातार इस रोग को मात भी दे रहे हैं। तेलंगाना में इससे संक्रमित 10 मरीज ठीक भी हुए हैं। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण के अनुसार कल तक देश में ओमिक्रॉन के 114 मरीज ठीक हो चुके थे। अब देश में ओमिक्रॉन से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 124 पहुंच गया है। बता दें कि अब तक ओमिक्रॉन देश के 17 राज्यों में पहुंच चुका है। राजेश भूषण ने यह पुष्टि की है।

 

Read More : Coronavirus Third Wave Vs Omicron Variant: 100 से ज्यादा देशों में फैला ओमिक्रॉन, कई देशों में बनता जा रहा डॉमिनेंट वेरिएंट

जानिए किस राज्य में नए वैरिएंट के कितने मामले (Omicron India Update)

महाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन के केस 110 से ज्यादा हो गए हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर है जहां कल सुबह तक 67 केस थे। उत्तराखंड, लद्दाख और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन का एक-एक मामला सामने आ चुका है।

आंध्र प्रदेश और यूपी में अब तक ओमिक्रॉन के दो-दो, जम्मू-कश्मीर और बंगाल में तीन-तीन, ओडिशा और हरियाणा में अब तक चार-चार मामले सामने आए हैं। इसी तरह केरल में 27 राजस्थान में 22, गुजरात में 30, कर्नाटक में 31, तमिलनाडु में 34, और तेलंगाना में 38 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी सबसे अधिक है। अब तक इस राज्य में नए वैरिएंट के करीब 50 मरीज ठीक हो चुके हैं।

 अमेरिका और इटली ने लिए बड़े फैसले (Omicron India Update)

अमेरिका में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए रोग नियंत्रण और रोकथाम के केंद्र ने अहम फैसला किया है। इसके मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव हेल्थ वर्कर एक हफ्ते आइसोलेशन में रहने के बाद काम पर आ सकते हैं।

उनकी रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए तभी वे काम पर लौट सकते हैं। क्रिसमस और नए साल पर जश्न को देखते हुए इटली सरकार ने देश में सभी सार्वजनिक जगहों पर नए साल की पूर्व संध्या पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। आस्ट्रेलिया में बूस्टर टीकों की डोज लेने के लिए समय सीमा कम कर दी गई है। चार महीने से घटाकर तीन महीना किया जाएगा।

Read More : Coronavirus Omicron Variant Effect on Children In India पांच साल से कम उम्र के बच्चों में ज्यादा खतरा

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Omicron India

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT