संबंधित खबरें
'हम तो फांसी चाहते थे लेकिन…' RG Kar Case में कोर्ट के फैसले पर चीख पड़ीं CM मामता, सबके सामने जज को सुनाई खरी खोटी
RG Kar Rape Case: आखिर क्यों 'दरिंदे' को नहीं मिली फांसी? जज ने सबसे सामने खोला राज, भौंचक्के रह गए लोग
नासमझी का सवाल नहीं…सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है राहुल गांधी का बयान! देश से ही लड़ने का क्या है मतलब?
'समाज खो देगा भरोसा'…Sanjay Roy को उम्रकैद काफी नहीं? CBI ने लगा दी जी-जान फिर क्यों नहीं हुई फांसी
कोलकाता रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय को हुई उम्र कैद की सजा, CBI ने मांगी थी डेथ पेनल्टी
'मुझसे जबरन कई कागजों पर हस्ताक्षर…', आरजी कर केस में दोषी संजय रॉय ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा, सुनकर CBI के भी उड़ गए होश
India News(इंडिया न्यूज), Hemangi Sakhi On Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंगा को लेकर एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा कि, हरिद्वार से लेकर कोलकाता पश्चिम बंगाल तक गंगा मां बह के जाती है। जो जहां चाहे वहां डुबकी लगा सकते हैं। इस पर किन्नर जगतगुरु हेमांगी सखी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, आप प्रयागराज छोड़कर हरिद्वार चले गए। आप समाज को क्या दर्शाता चाहते हैं। आप या तो प्रयागराज नहीं आना चाहते हैं। कभी आप श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या को लेकर विवाद करते हैं। कभी आप प्रयागराज पर कमेंट करते हैं कि हम प्रयागराज नहीं जाएंगे। आप गंगाजी में जाकर डुबकी लगा रहे हैं। आप समाज को क्या संदेह देना चाहते हैं। ह्रदय से हिंदू बनिए, ह्रदय से सनातनी बनिए। सनातनियों के विरोध में मत जाइए।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मकर संक्रांति के अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव हरिद्वार पहुंचे थे और गंगा में डुबकी लगाई थी। हालांकि, यह उनका निजी दौरा था, जिसकी जानकारी हरिद्वार में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी नहीं दी गई। हालांकि देर रात खुद अखिलेश यादव ने इंस्टाग्राम पर अपनी हरिद्वार यात्रा की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह हरिद्वार के वीआईपी घाट पर गंगा में डुबकी लगाते नजर आए।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को किन्नर जगतगुरू हेमांगी सखी ने दी सलाह, कहा: “आओ हृदय से सनातनी बनो, दिखावा मत करो दुनिया में कि हम सनातनी हैं.”#Mahakumbh pic.twitter.com/ZSSBUD2H3p
— Vatsala Singh (@_vatsalasingh) January 15, 2025
सपा अध्यक्ष ने महाकुंभ को लेकर कहा था कि, ‘मैं हमेशा कुंभ जाता रहा हूं और अगर आप कहें तो मैं समय-समय पर गंगा स्नान करते हुए तस्वीर भी साझा कर सकता हूं। लेकिन कम से कम वो तस्वीरें तो साझा करें जो दूसरों को गंगा स्नान करने के लिए कह रहे हैं।’ अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था, ‘कुछ लोग पुण्य करने के इरादे से गंगा स्नान करने जाते हैं, कुछ लोग दान करने जाते हैं और कुछ लोग अपने पाप धोने जाते हैं। हम पुण्य और दान के लिए जाएंगे।’
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी साल 2019 में कुंभ आयोजन के दौरान प्रयागराज में गंगा स्नान किया था। फिलहाल वे महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पीने के पानी से लेकर खाने और सोने तक की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.