India News (इंडिया न्यूज), Aaj Ka Mausam: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में इन दिनों मौसम बदला हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में हल्की बारिश होगी, जबकि राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। वहीं, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। दिल्ली में हुई बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
दिल्ली में होगी हल्की बारिश
Aaj Ka Mausam (देश के अलग-अलग राज्यों में कैसा रहेगा आज का मौसम)
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार (16 मार्च 2025) को राजधानी में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आने वाले दिनों में राजधानी में गर्मी बढ़ने का अनुमान है।
पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम?
तो वहीं, अगर हम पहाड़ी इलाकों के मौसम की बात करें तो, शनिवार (15 मार्च, 2025) को कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। गुलमर्ग, सोनमर्ग, शोपियां, पुलवामा, अनंतनांग और पहलगाम जैसे इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, घाटी में बर्फबारी जारी रह सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में रविवार 16 मार्च 2025 को बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड में आज चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में चढ़ा पारा
उत्तर प्रदेश में होली के बाद से ही भीषण गर्मी पड़ रही है, हालांकि मौसम विभाग ने राज्य में हल्की बारिश की संभावना जताई है। 17 मार्च 2025 से राज्य में गर्मी बढ़ने की संभावना है। शनिवार 15 मार्च 2025 को लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिहार में भी गर्मी के चलते तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। यहां बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.