संबंधित खबरें
बच्चे के लिए नहीं इस वजह से अतुल से 80 हजार मेंटेनेंस चाहती थी निकिता, खुलासे के बाद ठनक गया पुलिस का माथा!
गांधी परिवार ने मेरा राजनीतिक करियर बर्बाद कर दिया…, इस बड़े नेता ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर किया बड़ा खुलासा
अब राशन कार्ड संग परिवार के सदस्य का नाम जुड़वाना हुआ बेहद आसान, चुटकियों में होगा काम, बस करना होगा ये?
राज्यसभा में “संविधान” पर दो दिवसीय विशेष चर्चा की शुरुआत आज से
नेहरू से जुड़े दस्तावेज लौटाएं राहुल गांधी, नेहरू मेमोरियल ने राहुल को लिखा पत्र; जानें क्या है पूरा मामला
आर्केस्ट्रा वाली के चक्कर में अपने ही पत्नी को अकेले में बुला कर लोहे की रॉड से…, मामला जान कांप जाएगी रुह
India News (इंडिया न्यूज),MP:मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां छतरपुर में एक दूल्हे ने बड़े अरमानों के साथ अपनी दुल्हन को ब्याह कर घर लाया। गृहप्रवेश की रस्म के बाद रात को दोनों सोने चले गए। शादी की रात दुल्हन ने दूल्हे को दूध का गिलास दिया। दूध पीते ही दूल्हा बेहोश हो गया। अगले दिन जब उसे होश आया तो उसने पाया कि दुल्हन कमरे से गायब है। इससे दूल्हे को सदमा लगा। नशीला दूध पीने से उसकी तबीयत भी बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजनों ने दूल्हे को अस्पताल में भर्ती कराया। मामला नौगांव थाना क्षेत्र के कुलवारा गांव का है। यहां एक दुल्हन शादी के 24 घंटे के अंदर ही फरार हो गई। उसने अपने पति को दूध में नशीला पदार्थ दे दिया और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। इस घटना के बाद दुल्हन के पति की तबीयत काफी खराब है। वह सदमे में चला गया है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन, उसके भाई और भाई के दोस्त समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चारों आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया- अशोक रावत के 29 वर्षीय बेटे राजदीप रावत की शादी 11 दिसंबर को चरखारी निवासी खुशी तिवारी से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी।
शादी में लड़की का भाई छोटू तिवारी, उसका दोस्त विनय तिवारी व अन्य लोग शामिल हुए थे। 12 दिसंबर को लड़की और उसका पति सुहागरात मनाने की तैयारी कर रहे थे। दुल्हन ने अपने पति राजदीप रावत को पीने के लिए दूध दिया। रावत ने जैसे ही दूध पिया तो वह नशे की हालत में सो गया, जिसके बाद दुल्हन शादी में दिए गए सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही अपनी विवाहिता साली के जेवरात लेकर फरार हो गई। सुबह जब युवक को होश आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी सुहागरात से पहले ही गायब हो गई है। अस्पताल में पता चला कि दुल्हन ने रात में दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया था।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि नौगवां गांव के पारिवारिक पुरोहित शकुन पाठक ने शादी तय कराई थी। शादी से करीब 17 दिन पहले उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी के गुड़ा गांव निवासी पप्पू राजपूत और शकुन पाठक ने लड़की को चरखारी के हनुमान मंदिर में दिखाया। लड़की खुशी तिवारी के साथ उसका भाई छोटू तिवारी और दोस्त विनय तिवारी भी थे। उन्होंने बताया कि लड़की की मां की तबीयत खराब है, जिसके चलते उन्हें जल्द ही शादी करानी है। शादी की तारीख 11 दिसंबर तय हुई और शादी के बाद बहू फरार हो गई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.