India News (इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की जांच एजेंसियों पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने जांच एजेंसियों के साथ-साथ चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इन तीनों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक दिन जब बीजेपी सरकार बदलेगी तो कार्रवाई की जाएगी और ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि दोबारा ऐसी गलती करने की हिम्मत नहीं होगी।
राहुल गांधी ने सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि ये एजेंसियां जांच में नहीं बल्कि उगाही में लगी हैं। राहुल गांधी ने कहा- ”देश की संस्थाएं, चाहे वो ईडी हो, भारत का चुनाव आयोग हो या फिर सीबीआई हो, अब देश की संस्था नहीं बल्कि बीजेपी और आरएसएस के हथियार हैं। अगर इन संस्थाओं ने अपना काम किया होता तो ये होता।” नहीं हुआ है। उन्हें सोचना चाहिए कि एक दिन जब बीजेपी सरकार बदलेगी, तब कार्रवाई होगी और कार्रवाई ऐसी होगी कि ऐसी चीजें दोबारा नहीं दोहराई जाएंगी, मैं गारंटी देता हूं।।।”
मुंबई के पास भिवंडी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि चुनावी बांड दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट और भ्रष्टाचार घोटाला है और इसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा है। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा द्वारा एकत्र किए गए धन का इस्तेमाल देश भर में राज्य सरकारों को गिराने के लिए किया गया। राहुल गांधी ने कहा- उस पैसे का इस्तेमाल कर शिवसेना और NCP को तोड़ा गया। पूरा महाराष्ट्र जानता है कि इन पार्टियों को तोड़ने के लिए पैसा दिया गया था। यह (चुनावी बांड) वह जगह है जहां से पैसा आया है।”
हाल ही में कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मिलिंद देवड़ा और अशोक चव्हाण का पार्टी छोड़ना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है और कांग्रेस एकजुट है। आपको बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं, जिसका समापन महाराष्ट्र में होना है।
ये भी पढ़ें-
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…