India News ( इंडिया न्यूज), One Nation One Election: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर बुधवार (25 अक्टूबर) को समिति की दूसरी बैठक की गई। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद, विधि आयोग के चेयरमैन ऋतु राज, पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे के अलावा कई लोगों ने हिस्सा लिया।
इस बैठक के दौरान लॉ कमीशन द्वारा इस मुद्दे पर एक रोडमैप पेश किया गया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉ कमीशन ने कहा कि कि वन नेशन, वन इलेक्शन को अगर देश में लागू करना है तो उसके लिए कानून और संविधान में क्या संशोधन करने पड़ेंगा। वहीं कमीशन की ओर से कमेटी को कहा गया कि लोकसभा 2024 के चुनाव में One Nation One Election को लागू करना संभव नहीं किया जा सकता है। यह 2029 तक लागू किया जा सकता है। क्योकि इसके लिए पहले संविधान में संशोधन करना होगा।
One Nation One Election
बता दें कि इस बैठक में शामिल होने के लिए लॉ कमीशन के चेयरमैन को भी न्योता भेजा गया था। समिती इस बात को जानना चाहती है कि पूरे देश में कैसे एक साथ चुनाव करवाया जा सकात है। विधि आयोग ने इस मुद्दे पर सुझाव और विचार के लिए चेयरमैन को आमंत्रण भेजा था।
Also Read: