India News (इंडिया न्यूज़), Vande Bharat, दिल्ली: देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। जब से ये ट्रेन पटरियों पर दौड़ना शुरू की है तब से खबरों में है। कभी पत्थरबाजी को लेकर कभी किसी जानवर से टकराने की वजह से। कई बार तो ऐसा हुआ की लोग ट्रेन देखने गए और दरवाजा बंद हो गया जिस वजह उन्हें सैकड़ो किलोमीटर आगे जाने पड़ा फिर वापस आना पड़ा। इस बार भी ट्रेन सुर्खियों में, वजह है एक यात्री।
आंध्र प्रदेश के तिरूपति से सिकंदराबाद जा रही वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री बिना वैध टिकट के ट्रेन में चढ़ गया और खुद को शौचालय में बंद कर लिया। शौचालय में उससे एक गलती हो गई। वंदे भारत में फायर अलार्म लगे होते है अगर आप सिगरेट पीते है तो अलार्म बजने लगता है। व्यक्ति ने शौचालय में सिगरेट जला ली जिसके बाद अलार्म बजने लगा। एक स्वचालित अग्निशामक यंत्र काम करने लगा, जिससे डिब्बे में एयरोसोल का छिड़काव होने लगा।
इस घटना के बाद ट्रेन के यात्रियों ने ट्रेन गार्ड को इमरजेंसी फोन से सूचना दी। ट्रेन मनुबुलु स्टेशन के पास रुकी थी। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने शौचालय की खिड़की का शीशा तोड़कर उस यात्री को बाहर निकाला। व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए नेल्लोर में हिरासत में लिया गया और ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी।
दक्षिण मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “एक अनाधिकृत यात्री तिरूपति से ट्रेन में चढ़ा और उसने खुद को सी-13 कोच के शौचालय में बंद कर लिया। उसने शौचालय के अंदर धूम्रपान किया जिसके परिणामस्वरूप शौचालय के अंदर एक एयरोसोल अग्निशामक यंत्र स्वचालित रूप से सक्रिय हो गया।”
यह भी पढ़े-