India News (इंडिया न्यूज़), Opposition meeting: बिहार में 23 जून को होने। वाली विपक्षी दलों की महाबैठक को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है तो, वहीं बीजेपी भी इस पर विपक्ष पर लगातार पलटवार कर रहा है। विपक्ष की एकता को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर हमला बोलते हुए बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने विपक्षी एकता की बैठक पर निशाना साधा है।
रविवार (11 जून) को एक तरफ ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं। यह तो शरद पवार बोल चुके हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं होगा। इस पर प्रेम रंजन पटेल ने निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर एक अनार 100 बीमार जैसी स्थिति है।
प्रेम रंजन पटेल ने कहा, “सबकी अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा है। विपक्ष के सभी नेताओं को पीएम बनना है. विपक्षी दलों में नेतृत्व कौन करेगा इसको लेकर झगड़ा होगा। कोई किसी को नेता नहीं मानेगा। विपक्ष एकजुट होकर भी नरेंद्र मोदी को नहीं रोक पाएगा। 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक का कोई नतीजा नहीं निकलेगा।”
दरअसल रविवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीसी कर कहा कि नीतीश पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं। नीतीश बीजेपी मुक्त भारत बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं। जब सरकार बनेगी तो सभी दल मिलकर तय करेंगे कि पीएम कौन होगा।