India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: जनसभा को संबोधित करते हुए इंदौर में स्मृति इरानी ने कहा पटना में जिस प्रकार टूटी-फूटी विपक्ष इकट्ठी हुई वह इस बात का संकेत है कि वे निजी स्वार्थ के लिए एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं। इनकी राजनीतिक पारी की शुरूआत धमकी से हुई है। आम आदमी पार्टी का रुख आप सबके सामने है। जिस प्रकार से गांधी खानदान के वारिस का उपहास स्वंय लालू जी ने किया वह बताता है कि विपक्ष के पास ठोस राजनीतिक, आर्थिक मुद्दे नहीं है।

 

लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की दी  सलाह

बता दे बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक हुई। बैठक में शामिल हुए तमाम नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने पर मंथन किया। बैठक के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता हुई। जहां पर लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दूल्हा बनें हम बाराती बनेंगे। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि अपकी मां भी चाहती हैं की आप शादी करें।

राहुल गांधी को दाढ़ी कटवाने की दी सलाह

लालू यादव ने राहुल गांधी को दाढ़ी कटवाने की भी सलाह दी। उन्होने कहा आप दाढ़ी बढ़ी लिए है। अब उसको और जयादा मत बढाईए। उन्होने उनके कामों की तारीफ भी की। उन्होने कहा राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की भी तारीफ की।

महाबैठक में 27 नेता हुए शामिल

शुक्रवार (23 जून) को बिहार की राजधानी पटना में 15 विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक हुई. इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन समेत अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती सहित 5 राज्यों के पूर्व सीएम भी शामिल हुए। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस बैठक में मौजूद रहे। कुल मिलाकर विपक्ष की महाबैठक में 27 नेता शामिल हुए।