इंडिया न्यूज,नई दिल्ली:

Panama Papers Case पनामा पेपर्स मामले में अमिताभ बच्चन परिवार की समस्याएं बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इसी सप्ताह सोमवार को फिल्म अभिनेत्री और अमिताभ की बहू Aishwarya Rai Bachchan से इस मामले में पूछताछ की थी और अब उनके बेटे व ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन से भी पूछताछ की जा सकती है।

ED ने कहा है कि जांच अभी चल रही है और कुछ और पूछताछ हो सकती है। अधिकारियों की इसी बात से लग रहा है कि अभिषेक को भी इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।

Aishwarya से छह घंटे से ज्यादा की गई है पूछताछ (Panama Papers Case)

ED ने Aishwarya  से छह घंटे तक पूछताछ के दौरान कई सवाल पूछे थे। जानकारी के अनुसार उनसे लगभग 25 सवाल पूछे गए। ऐश्वर्या राय को पूछताछ के दौरान ED ने Amick Partners Limited Company से जुड़े दस्तावेज भी दिखाए गए थे। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान ऐश्वर्या तीन तीन बार ब्रेक लिया था और उनके बयान की जांच की जा रही है। बयानों के आकलन के बाद क्रॉस चेक करने के लिए अभिषेक को भी समन किया जा सकता है। इस पर अंतिम फैसला ईडी हेडक्वार्टर प्रवर्तन लेगा।

जानिए क्या है मामला (Panama Papers Case)

बता दें कि ऐश्वर्या राय का नाम पनामा पेपर्स में शामिल था और इसी सिलसिले में ED ने अमिताभ बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर फेमा के तहत अपने फॉरेन रेमिटेंस के बारे में बताने को कहा था। बच्चन परिवार ने जांच एजेंसी को कुछ दस्तावेज भी सौंपे थे और इन्हीं दस्तावेज के बारे में उनसे पूछताछ की गई है।

(Panama Papers Case)

Read More : Panama Papers Case ED के सवालों का जवाब देकर मुंबई लौटीं Aishwarya Rai Bachchan, आंखों में दिखी उदासी

Also Read : KRK Claims About The Kapil Sharma Show, फिल्म प्रमोशन के लिए वसूलते हैं लाखों रुपये!

Read More: Spider Man No Way Home Upcoming Sequel पर मेकर्स ने शुरू किया काम

Connect With Us : Twitter Facebook