Hindi News / Indianews / Papa Killed Mummy And Hung Body 5 Year Old Innocent Daughter Exposed Her Father By Making A Drawing

'पापा ने मम्मी को मार डाला और शव को लटका दिया', 5 साल की मासूम बेटी ने ड्राइंग बनाकर खोल दी अपने पिता की पोल

Crime News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी विवाहित महिला सोनाली की उसके पति ने हत्या कर दी। मायके वालों के पहुंचने पर महिला की पांच साल की मासूम बेटी ने सफेद कागज पर ड्राइंग बनाकर बताया कि किस तरह पापा ने मम्मी को मारा और गला घोंट दिया।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाई गई विवाहिता की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। मायके वालों को सूचना दी गई कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मायके वालों के पहुंचने पर महिला की पांच साल की मासूम बेटी ने रोते हुए पूरी कहानी बताई। उसने कोरे कागज पर चित्र बनाकर बताया कि किस तरह पापा ने मम्मी को मारा और गला घोंट दिया। यह देख सभी हैरान रह गए। यह देख मायके वाले भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देख ससुराल वाले भाग गए।

मायके वालों ने लगाया ये आरोप

मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी मृतक महिला सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2019 में झांसी की शिव परिवार कॉलोनी में संदीप गोदौलिया से की थी। संदीप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। शादी के बाद से दामाद और उसके परिजन बेटी को परेशान करने लगे। पांच साल पहले जब सोनाली ने बेटी को जन्म दिया तो उसे अस्पताल में अकेला छोड़कर उसे ताने मारने लगे, जिसके बाद वे भाग गए, जिसके बाद वे बेटी को अपने साथ घर ले गए।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

Crime News (मासूम बेटी ने ड्राइंग बनाकर खोले राज)

गुली-डंडा दे दो…क्रिकेट खेलने के लायक नहीं, न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद भड़की पाकिस्तानी आवाम, जमकर अपनी ही टीम को कोसा, देखे Video

पीड़िता ने दर्ज कराया था केस

करीब एक साल बाद ससुराल वाले बेटी को अपने साथ ले गए और फिर से परेशान करने लगे, जिस पर बेटी ने केस दर्ज करा दिया। छह महीने पहले समझौता हो गया था। सोनाली के मामा के बेटे की शादी थी। सोनाली अपनी मासूम बेटी को लेकर 12 फरवरी को शादी में गई थी। 14 फरवरी को शादी थी। इसी बीच पति ने फोन कर कहा कि घर आ जाओ, वरना कभी मत आना। इस पर बेटी को शनिवार शाम ससुराल भेज दिया।

सोमवार सुबह बेटी के ससुराल से फोन आया कि सोनाली की तबीयत खराब है। फिर फोन आया कि उसने फांसी लगा ली है। वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां नातिन दर्शिका ने बताया कि पापा ने मां को मारा और फिर गला घोंट दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) रामवीर सिंह ने बताया कि मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। महिला के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मौत कैसे हुई। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कौन हैं चटोरी रजनी? एक ही वीडियो से छाप डालती हैं लाखों, नेटवर्थ जान फटी रह जाएंगी आंखें

Tags:

crime newsUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue