होम / Pariksha Pe Charcha: कोरोना काल में पीएम मोदी ने क्यों बजवाई ताली-थाली, इस राज का खुद किया खुलासा

Pariksha Pe Charcha: कोरोना काल में पीएम मोदी ने क्यों बजवाई ताली-थाली, इस राज का खुद किया खुलासा

Shanu kumari • LAST UPDATED : January 30, 2024, 9:08 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अलग-अलग विषयों पर चर्चा करते रहते हैं। पीएम मोदी ने अपने प्रेरणादायी भाषण के जरीय समाज में कई संदेश दिया है। उन्होंने भारत में टूरिज्म, वोकल फॉर लोकल, युवा और रोजगार, एंटरप्रेन्योरशिप समेत कई विषयों पर चर्चा की है।

इसी क्रम में पीएम मोदी ने परीक्षा पर चर्चा किया। जिसके दौरान उन्होंने छात्र, अभिभावकों और शिक्षकों पर कई बातें की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने परीक्षा में तनावमुक्त रहने के कई गुरुमंत्र भी दिए। इस दौरान उन्होंने कोरोनाकाल का भी जिक्र किया है।

कोरोना काल का जिक्र

पीएम मोदी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि उस काल में मैनें सभी देशवासियों को ताली और थाली बजाने का संदेश दिया। इससे कोरोना खत्म नहीं होता यह सबको मालूम है। यह केवल सामूहिक शक्ति को बढ़ाने के लिए जरुरी था। वहीं उन्होंने छात्रों को कहा कि मुश्किलें कितने भी आए, आपको घबराना नहीं है। उसका डटकर सामना करना है और जीतकर आना है। कुछ बच्चे सवाल देखकर देखकर तनाव में आ जाते हैं। सोचने लगते हैं कि क्या करें पहले कौन सा सवाल करें और कई प्रश्न के साथ घबराने लगते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको पूरा सवाल पढ़ना चाहिए। जिस सवाल के उत्तर में जितना समय लगेगा उस हिसाब से उत्तर लिखना चाहिए।

पीएम मोदी का संदेश 

वहीं उन्होंने शिक्षकों को भी कुछ टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक और एक छात्र के बीच अच्छी बॉन्डिंग होनी जरूरी है। उनमें दोस्ती रहनी चाहिए। जिससे की छात्र खुलकर अपने समस्याओं को रख पाएं। साथ ही उन्होंने अभिभावकों को भी अपने बच्चों के साथ संतुल्न बनाकर रखने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रों पर किसी भी तरह तनाव ना होने पर वह बेहतर करेंगे।

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT