होम / देश / Plane Fight: उड़ते विमान में भिड़े यात्री, एसी को लेकर हुई आपस में मारपीट -India News

Plane Fight: उड़ते विमान में भिड़े यात्री, एसी को लेकर हुई आपस में मारपीट -India News

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : May 14, 2024, 11:30 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Plane Fight: उड़ते विमान में भिड़े यात्री, एसी को लेकर हुई आपस में मारपीट -India News

Plane Fight

India News (इंडिया न्यूज), Plane Fight: उड़ते विमान के अंदर यात्रियों ने एसी को लेकर एक-दूसरे को धक्का, गालियां दीं और एक-दूसरे के चेहरे पर मुक्के मारने शुरू कर दिए। इस घटना ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया और कई लोगों ने सवाल उठाया कि इसे विमान के अंदर कैसे जाने दिया गया और कोई भी हस्तक्षेप करने के लिए आगे नहीं आया। विमान के अंदर हुई मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह विवाद किस विशेष एयरलाइन में हुआ था।

एसी को लेकर भिड़े यात्री

दरअसल वायरल वीडियो में एक यात्री ने एसी को एडजस्ट किया। जबकि उनके बगल में बैठे एक अन्य व्यक्ति ने शुरू में देखा जब बुजुर्ग व्यक्ति ने अपना हाथ एसी की ओर बढ़ाया। लेकिन उसे स्पष्ट रूप से यह कदम पसंद नहीं आया। फिर उस व्यक्ति ने एसी को फिर से समायोजित किया, जिससे तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति ने अचानक दूसरे यात्री के हाथ पर ताली बजाई। दोनों के बगल में बैठे एक यात्री को दोनों व्यक्तियों को शांत होने के लिए कहते हुए सुना गया। एक मिनट की यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।

Bangladesh Air Force: बांग्लादेश में बड़ा हादसा, पायलट द्वारा स्टंट करते समय प्लेन हुई दुर्घटनाग्रस्त -India News

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

बता दें कि प्लेन में आगे बैठे एक यात्री ने कहा कि बैठो, तुम दोनों, आराम करो… नहीं तो वे तुम्हें बाहर निकाल देंगे। इसके बाद एयर होस्टेस दोनों व्यक्तियों से तीखी नोकझोंक के बारे में पूछने आई। जब दोनों को पता चला कि एयर होस्टेस आ रही है तो उन्होंने एसी की ओर इशारा करते हुए एक-दूसरे के बारे में शिकायत करना शुरू कर दिया। बूढ़े व्यक्ति को केबिन क्रू को समझाते हुए देखा गया कि विवादास्पद एयर कंडीशनर बीच की सीट के लिए था, जो खाली थी, और दूसरे यात्री को इसका उपयोग करने या संचालित करने का कोई अधिकार नहीं था।

London: लंदन बस स्टॉप पर भारतीय मूल की महिला की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार -India News

Tags:

Aviation Newsindia news hindiindia news latestindianewsViral Newsviral Videoइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT