Pathankot Blast Case

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

Pathankot Blast Case पठानकोट में 11 नवंबर 2021 में  हुए बम ब्लास्ट में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। खुफिया सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर शुक्रवार की रात एसटीएफ ने आतंकियों को सहारा और आसरा देने वाले हरप्रीत सिंह, अजमेर सिंह मंड, शमशेर सिंह उर्फ शेरा और गुरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों पर आरोप है कि इन्होंने आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख को शरण दी बल्कि उसका देश विरोधी कार्य करने में साथ भी दिया। अब पुलिस समेत एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां इनसे पूछताछ कर सच उगलवाने की कोशिश कर रही है।

Pathankot Blast Case

Read More: Blast plot failed on Republic Day गाजीपुर में विस्फोटक पदार्थ छोड़ फरार हुए संदिग्ध, तलाश जारी

पाकिस्तान और कनाडा में रह रहे खालिस्तानियों के संपर्क में था सुखप्रीत Pathankot Blast Case

पुलिस के अनुसार बाजपुर और केलाखेड़ा में आश्रय लेने वाला आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख पाकिस्तानी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ व संगठन के मुखिया लखवीर सिंह रोडे और अर्शदीप सिंह के संपर्क में था। बता दें कि अर्शदीप को भारतीय एजेंसियों ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है। क्योंकि वह खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा हुआ है और वह एक कुख्यात गैंगस्टर भी है। घटना को अंजाम देने से पहले और बाद में भी पकड़े गए चारों लोग  गैंगस्टर अर्शदीप से इंटरनेट/वाट्सएप कॉलिंग के जरिए लगातार जुड़े हुए थे। खुफिया एजेंसियां अब इनके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

पाकिस्तान और कनाडा में रह रहे खालिस्तानियों के संपर्क में था सुखप्रीत

Read More: Ludhiana Court Bomb Case एनआईए ने एसएफजे के मुल्तानी पर रखा 10 लाख का इनाम

मास्टरमांइड है शमशेर सिंह उर्फ शेरा Pathankot Blast Case

शुक्रवार की रात रेड में एसटीएफ ने उपरोक्त चारों लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जिसमें पता चला कि इस पूरे प्रकरण का मास्टरमांइड शमशेर सिंह उर्फ शेरा ही था।  वहीं गुरपाल सिंह, हरप्रीत सिंह और अजमेर सिंह मंड ने आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख को शरण देते हुए पुलिस से बचाने का काम किया है। खुफिया एजेंसियों को पूछताछ में चारों ने बताया कि सुखप्रीत ही इस दौरान विदेश में बैठे लोगों के संपर्क में था। सुखप्रीत के संबंध प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) और पाकिस्तान स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखवीर सिंह रोडे से जुड़े हैं।

इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखवीर सिंह रोडे से जुड़े हैं।

Read More: DRDO Scientist Arrested in Rohini Court Blast Case वकील को मारने के लिए किया था बम प्लांट

Connect With Us : Twitter Facebook