संबंधित खबरें
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
775 करोड़ की मालकिन, पीठ पर झोला डालकर पहुंची कुंभ, Viral Video देख हैरानी में पड़ गए लोग
India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand Election: झारखंड की राजधानी रांची में चुनावी माहौल गजब का देखने को मिल रहा है। स्ट्रीट वेंडर भी अपने तरीके से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसमें विशेष छूट और मुफ्त खाद्य सामग्री दी जा रही है और यह सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। रांची के दरबार में वोट देकर आ रहे लोगों को मुफ्त में चिकन राइस खिलाया जा रहा है, यहां आपको एक पैकेट मिलेगा, जिसमें चिकन और राइस एक साथ है। यह खाने में भी सुविधाजनक होगा और बांटने में भी। इस बारे में आदर्श का कहना है कि, ऐसा करने के पीछे मेरा मकसद लोगों को जागरूक करना है। जैसा की हम सबको पता है कि, हर वोट की कीमत होती है, यह सरकार बना या बिगाड़ सकता है।
मुफ्त में लोगों को खाना खिलाने वाले आदर्श का कहना है कि, हमें लोगों को जागरूक करना है, स्ट्रीट वेंडर होने के नाते हमसे जो बन पड़ा हमने किया। उन्होंने आगे बताया कि, हमारा चिकन राइस का ठेला है, तो हमने सोचा कि क्यों न इसे मुफ्त कर दिया जाए। इसी बहाने लोग वोट देकर आएंगे। अगर 50 लोग भी हमसे प्रेरित होकर वोट देते हैं तो यह हमारी जीत होगी और अगर हर व्यक्ति अपने स्तर पर ऐसा करने लगे तो यकीन मानिए सकारात्मक बदलाव आना तय है। आदर्श इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी लोगों को फ्री में मुर्गा भात खिलाया था। उस समय 1000 प्लेट खाए थे, हालांकि हमारा लक्ष्य 500 से 700 का है, लेकिन जब तक लोग आते हैं, हम परोसते रहते हैं। अब महज 1 घंटे में 200 लोग खा चुके हैं, लेकिन हमारे पास फिलहाल 700 प्लेट का स्टॉक है।
View this post on Instagram
मनोज बाजपेयी के लिए अल्मोड़ा से आई मुसीबत, लग सकता है करोड़ों का चूना; जानें पूरा मामला?
मुर्गा भात खाने वाले सुरेश का कहना है कि, चिकन खाकर मजा आया। मैं सुबह 8:00 बजे वोट देने निकला था और वोट देने के बाद मुझे पता चला कि यहां चिकन राइस मिलता है। मैं बस से आया, मैंने नाश्ता और दोपहर का खाना दोनों यहीं खाया। इस तरह की योजना वाकई बहुत प्रेरणादायक है। इसके अलावा एक अन्य महिला सुकन्या कहती हैं कि अगर हर व्यक्ति अपने स्तर पर ऐसी पहल करे तो बहुत अच्छा होगा, क्योंकि सरकार और चुनाव आयोग अपना काम कर रहे हैं। लेकिन असली काम तो हम नागरिकों को ही करना है। भले ही यह सिर्फ भोजन के नाम पर हो, लोग वोट देंगे और हमने वोट किया और उसके बाद हमें अद्भुत चिकन खाने को मिला, यह वास्तव में मजेदार था, यह एक पार्टी की तरह था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.