Hindi News / Indianews / People Coming To Ranchi Darbar After Casting Their Votes Are Being Fed Free Chicken Rice Here You Will Get A Packet Which Has Chicken And Rice Together

रांची में मतदान करने वाले वोटर्स ने मुफ्त में जमकर उड़ाया मुर्गा-भात, एक घंटे में 200 लोग गटक गए नॉन वेज

Jharkhand Election: रांची के दरबार में वोट देकर आ रहे लोगों को मुफ्त में चिकन राइस खिलाया जा रहा है, यहां आपको एक पैकेट मिलेगा, जिसमें चिकन और राइस एक साथ है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand Election: झारखंड की राजधानी रांची में चुनावी माहौल गजब का देखने को मिल रहा है। स्ट्रीट वेंडर भी अपने तरीके से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसमें विशेष छूट और मुफ्त खाद्य सामग्री दी जा रही है और यह सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। रांची के दरबार में वोट देकर आ रहे लोगों को मुफ्त में चिकन राइस खिलाया जा रहा है, यहां आपको एक पैकेट मिलेगा, जिसमें चिकन और राइस एक साथ है। यह खाने में भी सुविधाजनक होगा और बांटने में भी। इस बारे में आदर्श का कहना है कि, ऐसा करने के पीछे मेरा मकसद लोगों को जागरूक करना है। जैसा की हम  सबको पता है कि, हर वोट की कीमत होती है, यह सरकार बना या बिगाड़ सकता है। 

लोगों को जागरूक करने के मकसद से कर रहा ये काम

मुफ्त में लोगों को खाना खिलाने वाले आदर्श का कहना है कि, हमें लोगों को जागरूक करना है, स्ट्रीट वेंडर होने के नाते हमसे जो बन पड़ा हमने किया। उन्होंने आगे बताया कि, हमारा चिकन राइस का ठेला है, तो हमने सोचा कि क्यों न इसे मुफ्त कर दिया जाए। इसी बहाने लोग वोट देकर आएंगे। अगर 50 लोग भी हमसे प्रेरित होकर वोट देते हैं तो यह हमारी जीत होगी और अगर हर व्यक्ति अपने स्तर पर ऐसा करने लगे तो यकीन मानिए सकारात्मक बदलाव आना तय है। आदर्श इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी लोगों को फ्री में मुर्गा भात खिलाया था। उस समय 1000 प्लेट खाए थे, हालांकि हमारा लक्ष्य 500 से 700 का है, लेकिन जब तक लोग आते हैं, हम परोसते रहते हैं। अब महज 1 घंटे में 200 लोग खा चुके हैं, लेकिन हमारे पास फिलहाल 700 प्लेट का स्टॉक है।

हत्यारिन मुस्कान और SHO का आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल, पुलिस की जांच में हुआ ऐसा खुलासा, सौरभ की आत्मा भी रह गई हैरान

Ranchi Election 2024( स्ट्रीट वेंडर्स ने वोटर्स को फ्री में खिलाया मुर्गा-भात)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Comida Casera (@comida_casera_cc)

मनोज बाजपेयी के लिए अल्मोड़ा से आई मुसीबत, लग सकता है करोड़ों का चूना; जानें पूरा मामला?

लोगों ने जमकर उठाया आनंद

मुर्गा भात खाने वाले सुरेश का कहना है कि, चिकन खाकर मजा आया। मैं सुबह 8:00 बजे वोट देने निकला था और वोट देने के बाद मुझे पता चला कि यहां चिकन राइस मिलता है। मैं बस से आया, मैंने नाश्ता और दोपहर का खाना दोनों यहीं खाया। इस तरह की योजना वाकई बहुत प्रेरणादायक है। इसके अलावा एक अन्य महिला सुकन्या कहती हैं कि अगर हर व्यक्ति अपने स्तर पर ऐसी पहल करे तो बहुत अच्छा होगा, क्योंकि सरकार और चुनाव आयोग अपना काम कर रहे हैं। लेकिन असली काम तो हम नागरिकों को ही करना है। भले ही यह सिर्फ भोजन के नाम पर हो, लोग वोट देंगे और हमने वोट किया और उसके बाद हमें अद्भुत चिकन खाने को मिला, यह वास्तव में मजेदार था, यह एक पार्टी की तरह था।

कहां से पैदा हो गई ये ‘राक्षसी बेटी’? बुजुर्ग मां-बाप के साथ 4 साल तक करती रही कांड, सुनकर सिहर गई कानून की आत्मा

Tags:

India newsindianewsJharkhand Assembly Election 2024latest in india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue