संबंधित खबरें
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
India News (इंडिया न्यूज़), PM Narendra Modi in Poland: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इन दिनों पोलैंड के दौरे पर हैं। बता दें कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को 70 साल हो गए हैं। भारत और पोलैंड के बीच गहरे रिश्ते हैं। जी हां, इतने गहरे कि पोलैंड के लोग भारत के एक महाराजा की पूजा करते हैं। राजधानी वारसॉ के बीच में ‘गुड महाराजा स्क्वायर’ भी है। पीएम मोदी वहां भी जाएंगे। ऐसे समय में पोलैंड के लोगों को एक बार फिर वो घटना याद आ रही है। ये दूसरे विश्व युद्ध के समय की बात है।
जब हिटलर ने पोलैंड पर हमला किया तो वहां के सैनिकों ने महिलाओं और बच्चों को जहाज पर बिठाकर रवाना कर दिया। उम्मीद थी कि उन्हें किसी देश में शरण मिल जाएगी और वो बच जाएंगे। फिर जहाज भटकता हुआ गुजरात के जामनगर पहुंच गया। रास्ते में किसी देश ने शरण नहीं दी, तब महाराजा दिग्विजय सिंह रणजीत सिंह जी ने इन पोलिश लोगों को शरण दी। उन्होंने कई सालों तक सैकड़ों बच्चों की देखभाल की। इन्हीं शरणार्थी बच्चों में से एक बाद में पोलैंड का प्रधानमंत्री बना।
वो जामनगर, गुजरात के महाराजा दिग्विजय सिंह जडेजा थे। उन्होंने एक निडर निर्णय लिया और पोलैंड के लोगों को अपने राज्य में शरण दी। उनमें से ज़्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं। महाराजा ने 1942 से 1946 तक पोलैंड से सैकड़ों मील दूर अपने राज्य में हज़ारों पोलिश बच्चों को सुरक्षित रखा। आज पोलैंड में 8 स्कूलों का नाम जाम साहब के नाम पर रखा गया है। महाराजा का नाम कई जगहों पर देखा जा सकता है। हर जगह लिखा है- दयावान महाराजा की श्रद्धांजलि में कृतज्ञ पोलैंड राष्ट्र।
भारत में पोलैंड के एक पूर्व राजदूत ने भी महाराजा के नाम पर बने स्कूल में पढ़ाई की थी। पोलैंड के लोग जामनगर के महाराजा का इतना सम्मान करते हैं कि वो उनकी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनते हैं। वारसॉ में रहने वाले पोलिश नागरिक वर्थो ने कहा कि उन्होंने यह टी-शर्ट इसलिए पहनी क्योंकि वो महाराजा को याद रखना चाहते थे। वो विश्व युद्ध के दौरान जो कुछ हुआ उसकी यादों को जिंदा रखना चाहते थे। इस तरह वो अगली पीढ़ी को बताना चाहते थे कि कैसे एक भारतीय महाराजा ने जरूरत के वक्त मानवता दिखाई।
महाराजा दिग्विजय सिंह के योगदान का जिक्र करते हुए वार्थो कहते हैं कि यह भाव दर्शाता है कि जरूरत के समय पड़ोसी की किस तरह मदद करनी चाहिए। उनसे सीख लेते हुए हम हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों के दौरे पर गए हैं। आज वो पोलैंड में होंगे। वो भी गुजरात राज्य से आते हैं, इसलिए पोलैंड के लोगों को पुरानी यादें ताजा करने का मौका मिला है। पीएम मोदी गुड महाराजा स्क्वायर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री पोलैंड से यूक्रेन की राजधानी कीव तक ट्रेन से यात्रा करेंगे, जिसमें लगभग 10 घंटे लगेंगे। वापसी की यात्रा भी लगभग इतनी ही अवधि की होगी। प्रधानमंत्री की यूक्रेन यात्रा कीव द्वारा रूसी क्षेत्र में ताजा सैन्य आक्रमण के बीच हो रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.