ADVERTISEMENT
होम / देश / Periods Precautions: पीरियड्स में भूल कर भी ना करें ये गलतियां, जाने इन गलतियों के बारे में

Periods Precautions: पीरियड्स में भूल कर भी ना करें ये गलतियां, जाने इन गलतियों के बारे में

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : November 17, 2022, 6:03 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Periods Precautions: पीरियड्स में भूल कर भी ना करें ये गलतियां, जाने इन गलतियों के बारे में

हर महिला को पीरियड जैसी समस्या से गुजरना पड़ता है, किसी को ज्यादा दर्द तो किसी को ओवरफ्लो, किसी को कमर दर्द परेशान करता है तो किसी को लूज मोशन, उल्टियां होती हैं कई बार हम पीरियड्स में कुछ गलतियां भी कर देते हैं जिससे हमें काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है आइए जानते हैं कि हमें पीरियड्स में कौन से काम को नहीं करना चाहिए।

फास्ट फूड से बनाएं दूरी

पीरियड्स के दिनों में हमें हमारे पेट को काफी आराम देना होता है ऐसे में आप ऐसा कोई भी फूड्स ना खाएं जो पेट को फुला दे बहुत ज्यादा कॉफी पीना, कोलड्रिंक पीना, जरूरत से ज्यादा फास्ट फूड खाना जिसमें सोडियम की मात्रा ज्यादा हो, स्पाइसी खाना खाना आपकी ब्लोटिंग की समस्या को बढ़ा सकता है, आपकी दर्द में भी बढ़ोतरी हो सकती है इसलिए ऐसे खाना खाने से परहेज करें।

फास्ट फूड और जंक फूड' किसे कहते हैं? - Quora

खुद को हाइड्रेट रखें

पीरियड्स के दिनों में हमें हाइड्रेशन का पूरा ख्याल रखना पड़ता है अगर आप खुद को हाइड्रेट नहीं रखेंगी तो यह आपको और भी ज्यादा परेशान करेंगे इसमें पानी के साथ-साथ खीरा, नारियल पानी, जूस का सेवन करें।

6 Benefits of Staying Hydrated - Cary Orthopaedics

बिना कंडोम के फिजिकल रिलेशन होना

पीरियड्स के दौरान सबसे पहले तो फिजिकल रिलेशनशिप नहीं बनाना चाहिए और अगर आप बना भी रहे हैं तो आपको सुरक्षा के साथ बनाना चाहिए अगर आप बिना कंडोम के रिलेशनशिप बनाती है तो आपको सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का खतरा बढ़ जाता है बिना कंडोम के कोई भी सेक्सुअल एक्टिविटीज ना रखें इस दौरान आपको हाइजीन का पूरा ख्याल अति आवश्यक है।

पहली बार फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए टिप्स - Physical Relationship Tips In Hindi - Healthunbox

खुद को डिमोटिवेट ना करें

पीरियड्स में जब अधिक दर्द होता है और हम बेड पर ही रहते हैं तो हमें यह महसूस होने लगता है कि हम किसी लायक नहीं है ऐसे वक्त में पिंपल्स भी दिखने लग जाते हैं, अपने आप को इन सब बातों को न सोचने दें क्योंकि यह एक चीज है जो 2 से 4 दिन में खत्म हो जाएगा और अब पहले की तरह ही खुद को सुंदर और अच्छा महसूस कर पाएंगी।

Be motivated stock vector. Illustration of poster, concept - 37238349

Tags:

PeriodPeriod Crampsperiod hacksperiod painPeriods

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT