Petrol And Diesel Price
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम व्यक्ति की कमर तोड़कर रखी हुई है। पिछले कुछ समय से तो यह 100 रुपए से ऊपर की कीमत पर बिक रहा था लेकिन हाल ही में दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमतों में 5 और डीजल पर 10 रुपए की कटौती करके महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत दी है।
वहीं भाजपा शासित राज्यों ने भी वैट घटाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है जिससे इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपए से नीचे आ गई है। लेकिन इसके बावजूद कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर वैट को नहीं घटाया गया है। इस कारण उन राज्यों में अभी भी पेट्रोल 100 रुपए से ऊपर की कीमत पर बिक रहा है। ऐसे 12 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश है जहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों कटौती नहीं हुई है। इसका कारण आर्थिक रूप से नुकसान होना बताया गया है।
Petrol And Diesel Price
जिन 12 राज्यों में वैट नहीं घटाया गया है, उनमें हैं-महाराष्ट्र, यहां पर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार है। पश्चिम बंगाल (टीएमसी सरकार), डीएमके शासित तमिलनाडु, तेलंगाना (टीआरएस सरकार), रफउढ शासित आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय (एनपीपी सत्तारुढ़), झामुमो शासित झारखंड, छत्तीसगढ़ (कांग्रेस सरकार), पंजाब, राजस्थान और अंडमान और निकोबार। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली, यहां पर आप की सरकार है।
बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की सरकार वाले 15 राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 रुपए से नीचे लाए गई हैं। इनमें है- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, हरियाणा, असम, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और पुडुचेरी। वहीं इनमें कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख शामिल नहीं हैं।
यहां केंद्र और राज्य द्वारा टैक्स में कटौती के बावजूद पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ज्यादा है। उधर, ओडिशा ऐसा राज्य है जहां पर विपक्ष की सरकार है और यहां पेट्रोल और डीजल दोनों पर वैट में 3 रुपए प्रति लीटर घटाया गया है।
Read More : Diwali Air Pollution दिवाली पर खूब उड़ी कानून की धज्जियां और बिगड़ी दिल्ली की हवा
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.