इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Petrol Diesel Price Today 4 December 2021 : पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार स्थिरता बानी हुई है आज भी इन दामों में कोई बदलाव नहीं हुए है। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मिलने के बाद विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि विश्व बाजार में कच्चे तेल के रेटों की कमी होने के चलते देश में इसका प्रभाव अभी तक देखने को नहीं मिल रहा है।
केंद्र सरकार की तरफ से वाहन ईंधन के उत्पाद शुल्कों में कुछ कम करने से बढ़े हुए तेलों से जनता को राहत मिली थी। शनिवार से तेल में बनी हुई स्थिरता का 29 वां दिन हो जाएगा। 4 दिसंबर यानि आज भी राजधानी दिल्ली में जनता को पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रतिलीटर मिल रहा है।
इंडियन ऑयल के अनुसार जारी आकंड़ों के अनुसार शनिवार को भी देशभर के पंपों में कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। दिल्ली एनसीआर में लगने वाले शहर नोएडा में आज पेट्रोल व डीजल क्रमश: 95.51 व 87.01 रु रुपये प्रति लीटर से लोगों को मिल रहा है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रूपए व डीजल 90.87 रुपए प्रतिलीटर से उपलब्ध है। रांची में पेट्रोल व डीजल क्रमश: 98.52 व 91.56 रूपए में जनता को मिल रहा है। (Petrol Diesel Price Today 4 December 2021)
अगर बात उत्तर प्रदेश की लखनऊ की करे तों यहां पर जनता को आज पंपों में पेट्रोल 95.28 व डीजल 86.80 रूपए की दामों में मिल रहा है। देश के प्रमुख शहरों में सबसे महंगा पेट्रोल बेंगलुरू व बिहार की राजधानी पटना में मिल रहा है। बेंगलुरू में पेट्रोल 100.58 व पटना में पेट्रोल 105.92 रुपए प्रतिलीटर के भाव से लोगों को मिल रहा है। हालांकि इन जहगों पर डीजल के दाम 100 से नीचे बने हुए हैं। अगर बेंगलुरुर में डीजल के दामों की बात करें तो यह 85.01 प्रतिलीटर से मिल रहा है। वहीं, पटना में डीजल 91.09 प्रतिलीटर से लोगों को दिया जा रहा है। (Petrol Diesel Price Today 4 December 2021)
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली – 95.41, 86.67
मुंबई – 109.98, 94.14
कोलकाता – 104.67, 89.79
चेन्नई – 101.40, 91.43
यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम इसी तरह निचले स्तर पर बने रहे तो भारत में भी पेट्रोल व डीजल के रेटों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। मतलब आने वाले दिनों में देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में और कमी आ सकती है।
Also Read : Upcoming Bikes and Cars launch in December 2021 दिसंबर में लॉन्च होने वाली बाइक्स और कारों की सूचि
Also Read : खुशखबरी! Linkedin अब हिंदी में, ऐसे करें लैंग्वेज चेंज
Also Read : Scientists Developed Smallest Camera वैज्ञानिकों का अद्भुद अविष्कार! तैयार किया नमक के दाने जितना कैमरा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.