Hindi News / Indianews / Player Rahul Tripathi Disappointed With Srhs Defeat Peoples Reaction On Social Media Indianews

SRH की हार से निराश हुए खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी, सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन-Indianews

India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: आईपीएल के प्ले ऑफ में चार टीम पहुंची जिसमें कल शा दो टीमों के बीच मुकाबला था जिसमें केकेआर और एसआरएच आमने-सामने थे। कल के मुकाबले में केकेआर ने एसआरएच को पछाड़ दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल त्रिपाठी का निराशजनक मोमेंट वायरल हो रहा है जिसमें वह बेहद […]

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: आईपीएल के प्ले ऑफ में चार टीम पहुंची जिसमें कल शा दो टीमों के बीच मुकाबला था जिसमें केकेआर और एसआरएच आमने-सामने थे। कल के मुकाबले में केकेआर ने एसआरएच को पछाड़ दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल त्रिपाठी का निराशजनक मोमेंट वायरल हो रहा है जिसमें वह बेहद दुखी नजर आ रहे हैं। आइए इस खबर में आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला..

देश Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पीएम मोदी तो दीदी के गढ़ से शाह-नड्डा भरेंगे हुंकार, जानें आज का पूरा शेड्यूल-Indianews

Mamata Banerjee ने करवा दी अपने ही देश की बेइज्जती? विदेशी मीडिया के सामने कह दी इतनी बड़ी बात

Rahul Triapthi

राहुल त्रिपाठी हुए निराश 

मिचेल स्टार्क पावरप्ले में तीन बार आउट हुए, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को यहां आईपीएल के क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को 159 रन पर आउट कर दिया। SRH के लिए राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों में 55 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों में 32 रन बनाए। अन्यथा जबरदस्त बल्लेबाजी प्रयास में त्रिपाठी और क्लासेन के बीच 62 रन की साझेदारी एकमात्र सकारात्मक थी। आंद्रे रसेल के शानदार प्रयास के बाद त्रिपाठी रन आउट हो गए।

SRH के पास एक और मौका 

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर लगातार वायरल हो रही है क्योंकि अपनी टीम को आगे ले जाने के लिए इतना प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हो पाई। वो सीढ़ियों पर बैठे नजर आ रहे है जिसमें वह काफी निराश हैं। आपको बता दें कि कल के मुकाबले में केकेआर को जीत मिलने के बाद वो सीधे फाइनल्स में पहंच चुकी है और एसआरएच का मुकाबला अब उस टीम से होगा जो आरआर और आरसीबी के मुकाबले में जीतेगी। अगर एसआरएच उस मुकाबले में जीत जाती है तो ये फाइनल्स में जा सकेगी। अभी एसआरएच के पास एक और मौका है जिससे वह इस सीजन में आगे जा सकेगी।

देश Manipur में उग्रवादियों ने पवित्र पहाड़ी का नाम बदलकर रखा कुकी आर्मी कैंप, पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर-Indianews

 

Tags:

"ipl 2024"India newslatest india newsTop india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue