संबंधित खबरें
'सांसद होकर दंगे के लिए….' संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
-श्रीहरिमंदिर साहिब, श्रीकरतारपुर साहिब, मुक्तेश्वर धाम व दुर्गियाना मंदिर को नमन : प्रधानमंत्री
इंडिया न्यूज, पठानकोट:
PM Modi At Pathankot प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendera Modi) ने पंजाब के अपने दूसरे दौरे पर आज पठानकोट (Pathankot) में जनसभा (Public meeting) को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत में संत रविदास जी की जयंती के माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर माझा की पवित्र धरती पर स्थित गुरु धाम, श्री हरमंदिर साहब, श्री करतारपुर साहिब, दुर्गियाना मंदिर एवं मुक्तेश्वर धाम मंदिर को हृदय से नमन करते की।
पीएम ने इस अवसर पर पंजाब की खुशहाली की अरदास की। उन्होंने संत शिरोमणि श्री रविदास जी के कथन दोहराते हुए कहा कि संत रविदास जी की वाणी से प्रेरणा लेकर ही भारत की केंद्र सरकार ने पिछले करोना काल में लगातार जनता को राशन उपलब्ध करवाया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लगभग डेढ़ करोड़ से ऊपर टीकाकरण मुफ्त में करवाया गया है, जिसको देखकर पूरा विश्व हैरान है और भारत की इस अद्वितीय उपलब्धि पर पूरे विश्व ने भारत का लोहा माना है। उन्होंने कहा कि मेरा पठानकोट से बहुत पुराना नाता रहा है। मैं पठानकोट में साधारण कार्यकर्ता के रूप में अक्सर आता रहा हूं।
कभी जम्मू जाते हुए, कभी वापस आते हुए, पठानकोट के कई परिवारों से मेरी सांझ रही है। वह मुझे आते जाते अपने घर से पका हुआ खाना खिलाने के लिए स्टेशन तक पहुंच जाया करते थे। उन्होंने कहा कि पठानकोट के लोगों का यह प्यार मैं कभी नहीं भुला सकता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के साथ चलती है। उन्होंने कहा कि जनता जब हमें मौका देती है तो फिर जनता हमारा हाथ नहीं छोड़ती, ना ही हम उनका साथ छोड़ते हैं।
मोदी ने कहा, जनता के विकास का सिलसिला हम कभी रुकने नहीं देते। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठकर रिमोट से सरकार चलाने वाले जनता के इस प्यार को कभी भी नहीं पहचान सकते। उन्होंने पठानकोट की धरती को वीरों की धरती कहकर संबोधित करते हुए कहा कि पठानकोट से नौजवान सेना में सेवा देने में सबसे अग्रणी हैं। उन्होंने कहा कि माझा की धरती से गुरुओं ने पूरे विश्व को अमन शांति का संदेश दिया। उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विदेशी हमलों के दौरान हमारे जवानों की वीरता पर सवाल उठाए। सेना के शौर्य, सेना की शहादत पर शक किया। पंजाब जैसे सीमावर्ती और संवेदनशील राज्य की सुरक्षा का भार इन्हें कैसे सौंपा जा सकता है। उन्होंने कहा इन्हें मौका मिला तो सुरक्षा को खतरे में डालने से कभी भी पीछे नहीं हटेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का पठानकोट पहुंचने पर मंच के नजदीक स्वागत करने वालों में भाजपा महामंत्री विनोद धीमान एवं सुरेश शर्मा, पूर्व प्लैनिंग बोर्ड चेयरमैन सतीश महाजन, भाजपा साउथ मंडल महासचिव अशोक मेहता, उपाध्यक्ष जिला भाजपा एवं विधानसभा प्रभारी पठानकोट नरेश वडैहरा, उपाध्यक्ष जिला भाजपा रमेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता समरेंद्र शर्मा, ठाकुर धर्मपाल, पंकज जोशी, पवन कुमार, रामकुमार रामा, सोशल मीडिया प्रभारी विन्दा सैनी, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप रैना एवं अरुण महाजन, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अनिल रामपाल गोल्डी, जिलाध्यक्ष एससी मोर्चा जोगिंदर शील, मंडल अध्यक्ष नॉर्थ ठाकुर शमशेर सिंह साउथ रोहित पुरी, महामंत्री नार्थ मंडल भाजपा प्रवीण पप्पी, प्रदेश सचिव एससी मोर्चा विकी रामपाल, राकेश गुप्ता लट्टू, प्रवासी प्रभारी बृजेश राणा, सतीश महाजन लंगर वाले, विकी वर्मा, राजीव महाजन काला, एनआरआई सेल महासचिव पंजाब नितिन महाजन, पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा, पंकज भंडारी इत्यादि भी उपस्थित थे।
PM Modi At Pathankot
Also Read : PM Modi in Punjab जालंधर किले में तब्दील सीएम के हेलीकॉप्टर को भी नहीं मिली उड़ने की इजाजत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.