India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को फिर से वेंदे भारत ट्रेनों का तोफा दिया। उन्होंने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से आज (27 जून) से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘ये ट्रेनें मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी।’
#WATCH मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/9HIrYZu8R2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2023
जबलपुर वंदे भारत
रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी। दोनों शहरों के बीच अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन तीन स्टेशनों – नरसिंहपुर, पिपरिया और नर्मदापुरम पर रुकेग। ट्रेन 04:30 घंटे में 331 किमी की दूरी तय करेगी।
इंदौर वंदे भारत
रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन केवल उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी। यह करीब 218 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे से भी कम समय में तय करेगी।
बेंगलुरु-धारवाड़
यह नई अत्याधुनिक ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को कम कर देगी। यह ट्रेन सात घंटे से भी कम समय में 490 किमी की दूरी तय करेंगी। अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन केवल यशवंतपुर जंक्शन, दावणगारे, और एसएसएस हुबली रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। मैसुरू-चेन्नई के बाद यह कर्नाटक में दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी।
रांची-पटना वंदे भारत
यह झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। यात्री छह घंटे से भी कम समय में 410 किमी से अधिक की दूरी तय कर सकेंगे। रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से सुबह साढ़े दस बजे खुलेगी। ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन चलेगी।
मडगांव से मुंबई
यह गोवा के लिए पहली और महाराष्ट्र के लिए चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी होंगी। इसकी शुरूआत 3 जून को होनी थी लेकिन कोरोमंडल एक्सप्रेस की दुर्घटना के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। यह ट्रेन दोनों स्टेशनों की दूरी लगभग साढ़े सात घंटे में पूरी करेगी।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.