इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendera Modi) के जन्मदिन पर भाजपा का देशभर में 1.5 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना Vaccination देने का लक्ष्य है। 17 September को पीएम का Birthday है जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा चाहती है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अधिक से अधिक वैक्सीन लगे और देश टीकाकरण के मामले में एक और रिकॉर्ड बनाए। भाजपा की हेल्थ वॉलंटियर्स (स्वास्थ्य स्वयंसेवकों) की फौज इसमें मदद करेगी। भारत ने पहले के मौकों पर एक दिन में एक करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाए हैं। भाजपा नेता के मुताबिक बीजेपी जिस लक्ष्य की उम्मीद कर रही है, वह दिन में 1.5 करोड़ से अधिक टीके लगाने का है। वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्टी कोशिश करेगी कि उसकी फौज उस दिन अधिक से अधिक वैक्सीन लगने में मदद करे, ताकि Vaccination की उपलब्धि देश के इतिहास में दर्ज हो सके। पार्टी महासचिव तरुण चुग ने कहा कि पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा प्रधानमंत्री का जन्मदिन एक विशेष तरीके से मनाना चाहते हैं।
PM Modi Birthday
Read More : In 24 hours: 30570 लोग कोरोना पॉजिटिव
PM Modi Birthday : अब तक 76 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन
बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने कहा कि जिन लोगों के लिए प्रधानमंत्री दिन-रात काम कर रहे हैं, उनकी रक्षा करने से ज्यादा खास और क्या हो सकता है। यह गर्व की बात है कि हमारे नाम पर दो कोविड टीके हैं और हम नागरिकों को इस घातक महामारी से बचाने में सक्षम हैं। चुग ने कहा कि यही पीएम मोदी को हमारी ओर से उचित Birthday Gift होगा, जो लगातार लोगों को सुरक्षा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। देश में अब तक 76 करोड़ से अधिक वैक्सीन लग चुकी है।
Read More : New Corona Cases : नए केस फिर 30 हजार पार, अकेले केरल से 17 हजार