होम / PM Modi Birthday: जानें कितने अमिर हैं पीएम मोदी, गाड़ी से लेकर अचल संपत्ति तक सब कुछ

PM Modi Birthday: जानें कितने अमिर हैं पीएम मोदी, गाड़ी से लेकर अचल संपत्ति तक सब कुछ

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 17, 2023, 11:29 am IST

India News ( इंडिया न्यूज),PM Modi Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना  73वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर ( Vadnagar) में हुआ था। बता दें पीएम मोदी 2014 से लगातर पीएम की गद्दी पर विराजमान हैं और देश की कमान संभाल रहे हैं। पीएम मोदी पूरे देश को अपना घर कहते हैं। ऐसे में आज हम आपको पीएम मोदी की संपत्ति के बारे में विस्तार से बताएंगे।

वेतन

जो जानकारी उपलब्ध है उसके अनुसार भारत के पीएम को सलाना 20 लाख रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं। ऐसे में पीएम मोदी को लगभग 2 लाख रूपए हर महिने मिलते हैं। बता दें पीएम को मिलने वाले इस वेतन में बेसिक पे के अलावा डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत अन्य कई भत्ते शामिल होते हैं।

 नेटवर्थ

पीएमओ (PMO Office) के द्वारा जारी ब्योरा के अनुसार पीएम मोदी की मार्च 2022 तक कुल चल-अचल संपत्ति 2.23 करोड़ रुपये है। पीएमओ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर नजर डालें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति में से अधिकांश बैंक खातों (Bank Accounts) में जमा राशि है।

अचल संपत्ति

PMO की माने तो पीएम मोदा  के पास कोई भी अचल संपत्ति (Immovable Assets) नहीं है। उनके पास गुजरात के गांधीनगर में एक जमीन थी, जिसे उन्होंने दान कर दिया था। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने अक्टूबर, 2002 में एक आवासीय जमीन खरीदी थी। इसमें वे तीसरे हिस्सेदार के तौर पर शामिल थे। लेकिन, अचल संपत्ति सर्वे संख्या 401/ए पर अब उनके हिस्से का कोई मालिकाना हक नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपना हिस्सा दान कर दिया था।

वाहन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसी भी तरह के बॉन्ड (Bond), शेयर (Stocks) या फिर म्यूचुअल फंड (MF) में कोई निवेश नहीं है। इसके अलावा उनके पास खुद का कोई भी वाहन नहीं है। हालांकि, मार्च 2022 तक के संपत्ति डाटा के मुताबिक, उनके पास 1.73 लाख रुपये कीमत की चार सोने की अंगूठी (Gold Rings) जरूर थीं। अगर सेविंग्स की बात करें तो पोस्ट ऑफिस में 9,05,105 रुपये के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) और उनकी 1,89,305 रुपये की जीवन बीमा की पॉलिसी (Life Insurance Policy) है।

ये भी पढ़ें –

PM Modi Birthday: स्मोक आर्टिस्ट ने पीएम मोदी को दिया ये नयाब तोहफा,धुएं से बनाई शानदार तस्वीर

PM Modi Birthday Special : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम ने दी बधाई,…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Astrological tips : रात को सोने से पहले अपनाएं ये जरूरी उपाय, जिंदगी में मिलेंगे नए मुकाम- Indianews
CSK vs SRH: तुषार देशपांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद पर बरपाया कहर, CSK ने SRH को 78 रन से हराया -India News
Redmi A2: 10 हज़ार वाला फोन अब सिर्फ 5,299 रुपये में, शानदार ऑफर, जल्द करें बुक- Indianews
Keyboard security issue: इन मोबाइल के यूज़र्स हो जाएं सावधान! आपके साथ ऐसे हो सकता है फ्रॉड- Indianews
CBI Recruitment 2024: बिना परीक्षा दिये सीबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस ये चाहिए योग्यता- Indianews
NIA Recruitment 2024: NIA में बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जल्द करें आवेदन, मिलेगी ये शानदार सैलरी- Indianews
India-China Talks: ‘भारत कभी नहीं झुकेगा’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चीन को सीमा वार्ता पर दो टूक जवाब -India News
ADVERTISEMENT