India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Viral Video: लोकसभा चुनाव का आज (मंगलवार) तीसरा चरण मतदान पूरा हुआ। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां लगातार सभाएं और रोड शो कर रही है। इसी क्रम में पीएम मोदी भी लगातार रैली और रोड शो आयोजित रहे हैं। जिस दौरान वो भारत के लोगों को सामने से मिलकर उनके पीड़ा को समझने की बात कहते हैं। पीएम मोदी का एक वीडियो पफिर से वायरल हो रहा है जिसमें पीएम मोदी अपने एक दृष्टिबाधित फैन से मिलने के लिए सारे नियम को तोड़ देते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पीएम मोदी की नजर भीड़ में खरी एक दृष्टिबाधित लड़की पर पड़ती है। जिसे देखते हीं वो उसके पास जाते हैं और उससे वहीं खड़े होकर बात करने लगते हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग पीएम मोदी की तरफ अपना हाथ बढ़ाते हैं और पीएम मोदी अपना हाथ उस लड़की की ओर बढ़ाते हैं। इस दौरान एसपीजी वाले उन्हें रोकते भी हैं लेकिन पीएम मोदी सारे नियमों को तोड़ते हुए वहीं रुक कर लड़की से बात करने लग जाते हैं।
pm modiviral video
The PM saw a visually challenged girl, went to her & talked with her.. He even asked the SPG guy to relax….
Such a heartwarming video ♥️ pic.twitter.com/kwnyJY9ExA
— Mr Sinha (@MrSinha_) May 7, 2024
बातचीत के दौरान पीएम मोदी बच्ची के सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते हैं। पीएम मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने पीएम मोदी के दरियादिली को सराहा तो वहीं कुछ ने एसपीजी को अपने कर्तव्य को निभाने पर तारीफ की।