Hindi News /
Indianews /
Pm Modi Expressed Gratitude To The Workers On The Return Of Bjp In Tripura Will Address In A While
त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार, थोड़ी देर में करेंगे संबोधित
PM Modi on Tripura Election Results: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की दोबारा वापसी को लेकर खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “धन्यवाद त्रिपुरा। यह प्रगति और स्थिरता के लिए वोट है। बीजेपी राज्य के विकास पथ को बढ़ावा देना जारी रखेगी। जमीनी स्तर पर […]
PM Modi on Tripura Election Results: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की दोबारा वापसी को लेकर खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “धन्यवाद त्रिपुरा। यह प्रगति और स्थिरता के लिए वोट है। बीजेपी राज्य के विकास पथ को बढ़ावा देना जारी रखेगी। जमीनी स्तर पर शानदार प्रयासों के लिए मुझे सभी त्रिपुरा भाजपा कार्यकर्ताओं पर गर्व है।”
Thank you Tripura! This is a vote for progress and stability. @BJP4Tripura will continue to boost the state's growth trajectory. I am proud of all Tripura BJP Karyakartas for their spectacular efforts at the grassroots.
पीएम नरेंद्र मोदी कुछ देर में भाजपा मुख्यालय से सभी को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रात 8 बजे बीजेपी कार्यलय पर अपने संबोधन में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अपनी बात रखेंगे। पीएम मोदी की अगवानी के लिए बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मुख्यालय में जमा हो चुके हैं। कार्यकर्ता अबीर गुलाल से प्रधानमंत्री मोदी स्वागत कर रहे हैं।
पुष्पवर्षा कर किया पीएम का स्वागत
तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।