इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
प्रधानमंत्री मोदी आज यूपी में सबसे लंबे एक्सप्रेस हाईवे का शिलान्यास करने जा रहे हैं। यह हाईवे मेरठ से प्रयागराज तक बनाया जाएगा। जिसकी लंबाई कुल 594 किमी होगी। उत्तर प्रदेश के बनने जा रहे सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे पर कुल लागत 36,230 करोड़ रुपये आने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक यह एक्सप्रेस वे 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी यूपी में हाईवे का जाल बिछाते हुए प्रदेंश को नया आयाम देने की कोशिशें की जा रही हैं।
शाहजहांपुर में जिस जगह प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में पहुंचने वाले हैं उस इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि हमारी ओर से तैयारी पूरी है। वाहनों की पार्किंग के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ से शुरू होने वाले गंगा एक्सप्रेस वे प्रयागराज तक बनाया जाएगा। इस दौरान यह हाईवे 12 जिलों से होकर गुजरेगा, इस हाईवे से योगी और नरेंद्र मोदी सरकार उत्तर प्रदेश को नया आयाम देने जा रहे हैं। हाईवे बनने से यहां नए कारोबार आएंगे, नई फैक्ट्रियां लगेगी जिससे कि इलाके के लोगों को घर द्वार पर ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने जमीनों के बैनामे कराने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है।
Read More: Pakistani Drones Spotted on LoC in Punjab बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.