देश

PM Modi: कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी ने मंत्रियों को दिया निर्देश, पहले 100 दिन और अगले 5 साल को लेकर कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) कैबिनेट बैठक के दौरान में अपने मंत्रियों को दो रोडमैप तैयार करने का निर्देश दिया है। पहला जिसमें नई सरकार के पहले 100 दिनों के लिए रुपरेखा हो। दूसरा सरकार के अगले पांच वर्षों के लिए।

ये भी पढ़ें- ’12वीं फेल’ के रियल हिरो IPSअधिकारी मनोज शर्मा को मिला प्रमोशन, बने IG

तीसरे कार्यकाल की तैयारी

बता दें कि कैबिनेट की बैठक चुनाव आयोग द्वारा देश में सात चरण के आम चुनावों और साथ ही होने वाले विधानसभा और उपचुनावों के लिए मैराथन कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद आयोजित की गई थी। चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे और मतगणना 1 जून और 2 जून (अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव) को होनी है। तीसरे कार्यकाल को लेकर पीएम मोदी ने अपने विभागों के सचिवों और अन्य अधिकारियों से मिलकर चर्चा करने को कहा है। उन्होंने पहले 100 दिनों और अगले पांच वर्षों के एजेंडे को बेहतर ढंग से कैसे लागू करने की तैयारी करने को कहा है।

ये भी पढ़ें- DMK को मार्टिन की कंपनी से गुमनाम दान, जानें किस पार्टी ने कितना भुनाया

विकसित भारत के लिए सुझाव

आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए के लिए ‘400 पार’ और बीजेपी के लिए अकेले 370+ के लक्ष्य के साथ, नरेंद्र मोदी ने अब विकसित भारत रोडमैप को फोकस में रखा है। उन्होंने देशवासियों के नाम पत्र जारी कर 2047 तक विकसित भारत के लिए विचार और सुझाव मांगे हैं।

पीएम मोदी ने पत्र में लिखा, ”मुझे आपके विचारों, सुझावों और समर्थन की आवश्यकता है क्योंकि हम एक विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”हमारी साझेदारी एक दशक पूरा करने की दहलीज पर है। विश्वास और 140 करोड़ भारतीयों का समर्थन मुझे प्रेरित और प्रोत्साहित करता है।”

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में रैली के दौरान पीएम को देखने के लिए टॉवर पर चढ़े लोग, देखें वीडियो

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago