Hindi News / Indianews / Pm Modi Goa Visit Today Pm Modi Will Inaugurate Mopa International Airport In Goa

आज गोवा में मोपा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, नेशनल आयुष इंस्टीट्यूट की भी देश को देंगे सौगात

PM Modi Goa Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार, 11 दिसंबर को गोवा जाएंगे। गोवा में पीएम मोदी मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। डाबोलिम एयरपोर्ट के बाद ये गोवा का दूसरा हवाई अड्डा है। PMO की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने इस हवाई अड्डा परियोजना का शिलान्यास […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

PM Modi Goa Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार, 11 दिसंबर को गोवा जाएंगे। गोवा में पीएम मोदी मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। डाबोलिम एयरपोर्ट के बाद ये गोवा का दूसरा हवाई अड्डा है। PMO की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने इस हवाई अड्डा परियोजना का शिलान्यास 13 नवंबर 2016 में किया था। जिसके बाद अब आज वह इसका उद्घाटन करेंगे।

एक करोड़ यात्रियों की होगी सालाना क्षमता

आपको बता दें कि इस हवाई अड्डे को बनाने में 2,870 करोड़ रुपये की लागत आई है। पहले चरण में इस हवाई अड्डे की सालाना क्षमता करीब 44 लाख यात्रियों की है। परियोजना पूरी होने पर इस हवाई अड्डे की कुल क्षमता सालाना एक करोड़ यात्रियों की होगी। डाबोलिम हवाई अड्डे की साला क्षमता 85 लाख पसेंजर की है। बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जब तक इस हवाई अड्डे के नाम को अंतिम रूप दिए जाने तक इसे न्यू गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर जाना जाएगा।

‘देश में कुछ लोग औरंगजेब को आदर्श मानने लगे हैं …’, विपक्ष पर जमकर भड़के राजनाथ सिंह, दे डाली बड़ी चेतावनी

PM Modi Goa Visit

देश को 3 आयुष इंस्टीट्यूट की मिलेगी सौगात

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को 9वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी देश को आज रविवार को आयुष इंस्टीट्यूट तोहफे में देने वाले हैं। गोवा के आयुष इंस्टीट्यूट के साथ ही दिल्ली और गाजियाबाद के आयुष इंस्टीट्यूट का वीडियो कॉन्फ्रांसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे।

Also Read: Mumbai-Nagpur Expressway: पीएम मोदी आज करेंगे समृद्धि महामार्ग का उद्घाटन, सुरक्षा में 4,000 पुलिसकर्मी तैनात

Tags:

PM ModiPM Narender Modiप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: एक विलक्षण नेता
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue