Hindi News /
Indianews /
Pm Modi In Ayodhya Pm Modi Reached Ayodhya To Participate In The Pran Pratishtha Program
PM Modi in Ayodhya: पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे
PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंच चुके है। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का के उपलक्ष्य पर आज आयोध्या में बड़े-बड़े चहरे उपस्तिथ हुए है। इन चेहरों में राजनीतिक जगत के अलावा व्यापार, मनोरंज और साधु संत शामिल हुए हैं। पीएम मोदी का आज […]
PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंच चुके है। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का के उपलक्ष्य पर आज आयोध्या में बड़े-बड़े चहरे उपस्तिथ हुए है। इन चेहरों में राजनीतिक जगत के अलावा व्यापार, मनोरंज और साधु संत शामिल हुए हैं।
पीएम मोदी का आज के शेड्यूल के हिसाब से पीएम आज सुबह 10.25 बजे पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पहुच कर दोपहर 12.05 से 12.55 बजे प्राण प्रतिष्ठा के अभिजीत मुहूर्त पर पूजा में शामिल होंगे। पूजा के बाद पीएम मोदी दोपहर 1 बजे सार्वजनिक सभा को संबोधित करने वाले हैं। वहीं दोपहर 2.10 बजे कुबेर टीला पर पहुंचेंगे।
PM Modi in Ayodhya
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya to participate in the Ram Temple Pran Pratishtha ceremony pic.twitter.com/XkLf1aV1hh
प्राण प्रतिष्ठा से जूड़े 84 सेकंड का अभिजीत मुहूर्त
सोमवार को 12 सेकेंड 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 सेकेंड 30 मिनट 32 सेकेंड के बीच अभिजीत गणेश द्वार पर भगवान राम की अयोध्या में नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसी प्रकार अभिजीत की 84 सेकेण्ड की धार्मिक गतिविधियाँ विधाता की इच्छा हैं।
सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच हर तरफ वेदों के मंत्र गूंजेंगे। पीएम मोदी पूजा समारोह के मेजबान होंगे। उनके हाथों 84वें दूसरे अभिजीत महोत्सव में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
सुबह करीब 5:30 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के कपाट खुले। भगवान को स्नान कराकर शृंगार किया गया। जिस तरह स्थानीय मंदिर में रामलला की पूजा होती है, उसी तरह उनकी पूजा, शृंगार और भोग भी लगाया जाएगा।
प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही मूर्ति का शृंगार भी किया जाएगा। सुबह करीब आठ बजे पंचांग पूजा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा पूजा शुरू होगी। सबसे पहले गणेश अंबिका पूजा की जाएगी। उसके बाद कलश पूजा, सप्त घृत मातृका पूजा, षोडस द्रव्य पूजा होगी।
इनके बाद 64 योगिनी पूजन, भूमि पूजन, वास्तु पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, 10 दिग्पाल पूजन, नवग्रह पूजन, ब्रह्मा-विष्णु-महेश और इंद्र पूजन होगा। इसमें यज्ञ मंडप और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का पूजन होगा। इस पूरी पूजा के दौरान यजमान के रूप में अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी मौजूद रहेंगे। ये दोनों सभी पूजाओं में शामिल होते हैं। यह साड़ी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निर्धारित महोत्सव पूजा से पहले तैयार हो जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह से बाहर आएंगे तो सबसे पहले पशुपालन मंदिर से निकले रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे पंचांग पूजा करेंगे। यह मंदिर पूजा है।