India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi in Tamil Nadu: सोशल मीडियो पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं। इन दोनों के बीच भले ही राजनीतिक तल्खियां दिखती हों, लेकिन शुक्रवार बीते को दोनों के तालमेल का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें साफ तरह से देखा जा सकता है कि सीढ़ियां चढ़ते हुए जब एमके स्टालिन एक स्टेप चूक जाते हैं तो पीएम मोदी उन्हें अपने हाथो से संभाल लेते हैं।
बता दें कि, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन स्थल की तरफ जाते समय दोनों सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे। तभी एमके स्टालिन एक स्टेप ऊपर पैर रख देते हैं और लड़खड़ा जाते हैं, लेकिन पीएम मोदी उन्हें बाएं हाथ से उन्हें पड़कर थाम लेते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में मुख्यमंत्री स्टालिन और पीएम मोदी को एक साथ चलते हुए देख जा सकता है. मुख्यमंत्री के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि भी उनके साथ कार्यक्रम स्थल तक जाते हैं. अचानक, स्टालिन थोड़ा संतुलन खो बैठे, और पीएम मोदी ने तेजी से अपना हाथ बढ़ाकर उन्हें संभालने की कोशिश की है. इसके बाद दोनों मंच पर पहुंचे और दर्शकों का अभिवादन किया।
खेलो इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि, केंद्र सरकार 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने, खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन प्रदान करने और उसके साथ ही भारत को वैश्विक स्तर पर खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने यूपीए शासन के दौरान खेल से संबंधित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों का हवाला देते हुए यह दावा किया है कि पिछले 10 वर्षों में, बीजेपी सरकार ने ‘खेलों में खेल’ को खत्म कर दिया है। इस बीच, एमके स्टालिन ने कहा है कि, तमिलनाडु को देश की खेल राजधानी बनाना डीएमके सरकार का प्रमुख उद्देश्य है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स साल 2024 का उद्घाटन किया है। इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के अलावा भी केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का उद्घाटन करने से पहले एक भव्य रोड शो भी किया है। इस दौरान बीजेपी समर्थकों के द्वरा पीएम मोदी पर फूल बरसाए गये। इस दौरान अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर की तस्वीर वाले बैनर प्रदर्शित किए। पीएम मोदी का रोड शो 4 किलोमीटर लंबा चला।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…