Hindi News / Indianews / Pm Modi Itly Visit Modi Will Meet Pope And Many Other Leaders Today

PM Modi Itly Visit आज पोप व अन्य कई नेताओं से मिलेंगे मोदी

इंडिया न्यूज, रोम: PM Modi Itly Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के दौरे पर हैं और आज वह इटली की राजधानी रोम में ईसाइयों के धर्मगुरु Pop francis के अलावा कई अन्य नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह आज 16वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। मोदी की पोप से कोविड-19 जैसे मामलों […]

BY: Vir Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, रोम:

PM Modi Itly Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के दौरे पर हैं और आज वह इटली की राजधानी रोम में ईसाइयों के धर्मगुरु Pop francis के अलावा कई अन्य नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह आज 16वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

इतनी अय्याशी के साथ भारत आया तहव्वुर राणा , हर घंटे दरिंदे पर खर्च किए गए इतने करोड़, आतंकी को भारत लाने में उड़ गए हिंदुस्तान के इतने पैसे

PM Modi (File Photo)

मोदी की पोप से कोविड-19 जैसे मामलों के संबंध में वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा की उम्मीद है। Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी पहले पोप से निजी तौर पर मिलेंगे और उसके कुछ देर बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। पोप के अलावा पीएम आज इटली के विदेश मंत्री कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मिलने के लिए वेटिकन सिटी भी जाएंगे। वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से भी मिलेंगे।

PM Modi Itly Visit पोप से चर्चा का नहीं होता है कोई एजेंडा : Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla

श्रृंगला ने आगे बताया कि वेटिकन ने इस वार्ता के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया है। मेरा मानना है कि पंरपरा है कि जब पोप से चर्चा होती है तो कोई एजेंडा नहीं होता और हम इसका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि इस दौरान आम तौर पर वैश्विक परिदृश्य और उन मुद्दों को लेकर जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है चर्चा में शामिल होंगे।

PM Modi Itly Visit जानिए पीएम का आज शेडयूल

दोपहर 12 बजे वेटिकन सिटी जाएंगे।
एक बजकर 45 मिनट पर पोप फ्रांसिस से मिलेंगे।
ढाई बजे इटली के विदेश मंत्री बातचीत करेंगे।
पांच बजकर 35 मिनट पर जी-20 सम्मेलन के आधिकारिक स्वागत और सामूहिक फोटो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
छह बजकर 10 मिनट पर फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ बैठक करेंगे।
रात 10:30 बजे मोदी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद जी20 लीडर्स के साथ होने वाले डिनर में शामिल होंगे।

PM Modi Itly Visit इटली व ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे पर हैं पीएम

पीएम मोदी इटली और ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान एक दर्जन देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं। इटली के अलाव ब्रिटेन, नेपाल, सिंगापुर, फ्रांस, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, आस्ट्रेलिया, जापान, स्पेन के प्रमुखों से उनकी मुलाकात संभव है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भी मोदी मिलेंगे।

Read More : PM Modi Itly Visit इटली में मोदी ने भारतीयों के साथ की मुलाकात

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

PM Modi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue