ADVERTISEMENT
होम / देश / PM Modi Lakshadweep Visit: पीएम मोदी के दौरे के बाद गुगल में छाया लक्ष्दीप शब्द, Trends में आया 9वें नंबर पर

PM Modi Lakshadweep Visit: पीएम मोदी के दौरे के बाद गुगल में छाया लक्ष्दीप शब्द, Trends में आया 9वें नंबर पर

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : January 5, 2024, 1:45 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

PM Modi Lakshadweep Visit: पीएम मोदी के दौरे के बाद गुगल में छाया लक्ष्दीप शब्द, Trends में आया 9वें नंबर पर

PM Modi Lakshadweep Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जनवरी को लक्ष्यदीप के दौरे पर थे। जिसके बाद उनका ये दौरान भारी चर्चा का विषय रहा। इस दौरे के दौरान की फोटों पीएम मोदी के सोशल मीडिया में जब सामने आई तो लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी और पीएम मोदी का ये अंदाज लोगों को खासा पसंद भी आया।

50,000 से अधिक बार सर्च हुआ शब्द

इसी बीच पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर लेकर Google सर्च  पर भी धमाल मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘लक्षद्वीप’ शब्द 4 जनवरी को भारत में Google पर नौवां सबसे अधिक खोजा जाने वाला शब्द था। जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस द्वीप के दौरे पर थे तो ये शब्द सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा था। Google Trends से प्राप्त डेटा के  अनुसार, उस दिन 50,000 से अधिक बार इस शब्द को खोजा गया। इसके अलावा इससे सर्च मेें ‘लक्षद्वीप द्वीप’, ‘अंडमान’, ‘लक्षद्वीप उड़ान’, ‘लक्षद्वीप हवाई अड्डा’ और ‘कोच्चि से लक्षद्वीप’ वाक्यांश सबसे अधिक खोजे गए।

दिलचस्प रहा पीेएम मोदी का दौरा

मालूम हो कि इस दौरे के बाग पीएम मोदी को समुद्र में डुबकी लगाते भी तस्वीरें सामने आई। वहीं, पीएम मोदी जिस वक्त तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के दौरे पर थे, उस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप में समुद्र किनारे सैर की और अपने सोशल मीडिया हैंडल से लक्षद्वीप दौरे की दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान  स्नॉर्कलिंग की कोशिश भी की और यहां के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की और अपनी कहानियां साझा की।

Tags:

India newsLatest India News UpdatesLatest Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT