India News (इंडिया न्यूज़) PM Modi Meets The Ruler of Qatar : कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से शुक्रवार (2 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। (PM Modi Meets The Ruler of Qatar) जिसका फोटो पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस मुलाकात के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा तेज है। दोनों के बीच भारतीय समुदाय के कल्याण पर बात चित हुई।
सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी ने शनिवार यानि 2 दिसंबर को फोटो साँझा किया और लिखा कि कल दुबई में #COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर कतर के अमीर महामहिम शेख @TamimBinHamad से मिलने का अवसर मिला। द्विपक्षीय साझेदारी की संभावना और कतर में भारतीय समुदाय की भलाई पर हमारी अच्छी बातचीत हुई।
बता दे, कुछ हफ्ते पहले ही कतर में भारत के आठ पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई थी। वही वजह है की दोनों नेताओं के बीच इस समय में मुलाकात को खास बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों की देश वापसी के लिए भारत सरकार प्रयास कर रही है। इसके साथ ही भारत सरकार ने सजा के खिलाफ कोर्ट में अपील भी की है।
दरअसल, 26 नवंबर को कतर की एक कोर्ट ने भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को मौत की सजा सुनाई थी। कतर सरकार के इस फैसले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय से भी बयान आया जिसमे कहा गया कि इस फैसले से वो चकित है। भारत सरकार इस मामले में कानूनों विकल्पों पर विचार कर रही है।
इसके आलावा भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने 1 दिसंबर को मीडिया से बात कर बताया था कि पूर्व नौसैनिकों को वापस लाने का भारत सरकार प्रयास कर रही है। आगे कहा कि कतर सरकार के इस एक्शन के बाद भारतीय सरकार भी स्तब्ध है।
आठ भारतीय पूर्व नौसैनिक अल दाहरा कंपनी में काम कर रहे थे। लेकिन इन आठों सैनिको को जासूस बता कर हिरासत में ले लिया और 26 नवम्बर को कतर की एक कोर्ट ने इन सभी को मौत की सजा सुनाई थी लेकिन कतर सरकार के तरफ से इस मामले में कोई अधिकारिक तौर पर आरोपों को लेकर कोई बात साफ नहीं की गई है।
फ़िलहाल, भारतीय सरकार इन सभी को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। अब देखना ये है कि पीएम मोदी के इस मुलाकात के बाद इस मामले में क्या होता है।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…