होम / देश / PM Modi : 10 मार्च को आजमगढ़ का दौरा करेंगे पीएम मोदी, हवाईअड्डों और विश्वविद्यालय का करेंगे लोकार्पण

PM Modi : 10 मार्च को आजमगढ़ का दौरा करेंगे पीएम मोदी, हवाईअड्डों और विश्वविद्यालय का करेंगे लोकार्पण

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : March 5, 2024, 4:29 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

PM Modi : 10 मार्च को आजमगढ़ का दौरा करेंगे पीएम मोदी, हवाईअड्डों और विश्वविद्यालय का करेंगे लोकार्पण

PM Modi

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मार्च को आजमगढ़ के दौरा करने वाले  है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन व्यापक तैयारियों में जुटा हुआ है। सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं को लगातार जाचा-परखा जा रहा है। पीएम मोदी इस दौरान आजमगढ़ समेत यूपी को कई नई परियोजनाओं की सौगात देंगे।

हवाईअड्डों और विश्वविद्यालय का करेंगे लोकार्पण

मीडिया के मुताबिक पीएम मोदी का आगमन 10 मार्च को मंदुरी हवाईअड्डे पर होगा। पीएम मोदी आजमगढ़ से प्रदेश के 4 अन्य हवाईअड्डों के साथ ही आजमगढ़ विश्वविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे। आजमगढ़ के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 10 मार्च को तय हो गया है। प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें-Karnataka: डीके शिवकुमार को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को किया खारिज

पीएम मोदी आजमगढ़ के मंदुरी हवाई अड्डे के साथ ही रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत प्रदेश के अन्य चार हवाई अड्डों का भी लोकार्पण यहीं से करेंगे। इसके अलावा आजमगढ़ के महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा।

डीएम ने पीएम के सुरक्षा को लेकर कही यह बात

डीएम ने बताया कि आजमगढ़ से हफ्ते में दो दिन की उड़ान आजमगढ़ से लखनऊ के बीच 19 सीटर विमान के द्वारा की जाएगी। इस उड़ान का संचालन प्राइवेट कंपनी द्वारा किया जाएगा। वहीं हवाई अड्डे से संबंधित अन्य नियम कानून का भी पालन किया जाएगा।  डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर जो भी एसओपी निर्धारित है, उसके अनुसार प्रशासन की तरफ से कर्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें-Karnataka: कर्नाटक सरकार को मिला बम की धमकी वाला ईमेल, इस दिन विस्फोट की दी चेतावनी

Tags:

PM Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT