India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Telangana Visit: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रदेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं। जहां उनके द्वारा ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही है। वहीं इन रैलियों में लोग की भीड़ भी देखने को मिल रही है। इसी बीच आज (रविवार) को निर्मल में पीएम मोदी ने एक रैली में पहुंचे। जहां कुछ लोग उन्हे देखने लिए खंभो पर चढ़ गए। जिसे देखते ही पीएम मोदी ने तुरंत नीचे उतरने की अपील की है।
- राहुला गांधी भी प्रदेश दौरे पर पहुंचे
- चुनाव को लेकर लगातार केंद्रीय नेता प्रदेश दौरे पर हैं
प्लीज आप नीचे आ जाएं
PM Modi ने Telangana Visit के दौरान खंभे पर चढ़े लोगों से नीच उतरने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि भीड़ की वजह से आप मुझें नहीं देख पा रहे हैं। लेकिन आप में से कोई भी गिरेगा तो मुझे बहुत दुख होगा। प्लीज आप नीचे आ जाएं। आपका बेशुमार प्यार मेरे सर आंखों पर है। लेकिन अभी नीचे आ जाइए।
केंद्रीय नेता प्रदेश दौरे पर
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। जिसके लिए तैयारी तेज हो गई है। इस चुनाव में जनात को रिझाने के लिए लगातार केंद्रीय नेता प्रदेश दौरे पर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आज राहुल गांधी और प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी भी प्रदेश दौरे पर पहुंचे। राहुला गांधी ने अपने रैली में बीआरएस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। जिसके बाद सीएम केटीआर के बेटे केटी रामाराव ने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया है।
Also Read:
- AAP: मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हुएं अरविंद केजरीवाल, जानें क्या कहा
- 26/11Mumbai Attack: मुंबई हमले के 15 साल पूरे होने पर इजरायली दूत ने की टिपण्णी, बोले- बिल्कुल हमास की…
- PM Modi Security Lapse Case: पीएम की सुरक्षा में चूक पर इन अधिकारियों पर गिरी गाज, SP समेत कई निलंबित