India News (इंडिया न्यूज), PM Modi France Marseille Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर एक खास मिशन निकले हैं। इस मिशन के तहत वो फ्रांस पहुंचे हैं, जहां पर कई अहम मीटिंग्स और डील्स के साथ-साथ पीएम ‘मार्सेल’ (Marseille) शहर भी जाएंगे। इस शहर की विजिट भारत के लिए तो बेहद खास है ही लेकिन इसके साथ ही पूरी दुनिया की नजरें भी इस पर टिकी हुई हैं। आगे जानें ऐसा क्या होने वाला है जो फ्रांस का ये छोटा सा शहर पीएम मोदी के लिए इतना जरूरी है?
दरअसल, पीएम मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एक्शन समिट में आने का न्योता दिया है। AI के इस्तेमाल को लेकर ये समिट मंगलवार को होने वाली है, जिसमें ग्लोबल साउथ की जरूरतों को AI के जरिए पूरा करने के लिए प्लानिंग की जाएगी और मीटिंग के दौरान कई बड़े फैसले भी हो सकते हैं। इसके बाद पीएम मोदी सीधा ‘मार्सेल’ शहर जाएंगे, जहां पर उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों भी होंगे।
PM Modi France Marseille Visit: पीएम मोदी फ्रांस विजिट
मार्सेल रणनीतिक टेलीकम्युनिकेशन कनेक्शन का केंद्र है, जहां पर पीएम मोदी वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। ये शहर भूमध्य सागर के केंद्र में है और यूरोप से अफ्रीका, एशिया से वेस्ट एशिया को जोड़ने वाली सबमरीन केबल्स का गेट है। सबमरीन केबल्स के बारे में अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि इंटरनेट और टेलिफोन के जरिए इधर-उधर किया जाने वाला दुनिया भर का 99 प्रतिशत डेटा इन्हीं केबल्स से होकर गुजरता है। ये समुद्र की तल में बिछाई जाती हैं और इसी के जरिए इंटरनेट, टेलिफोन कॉल और हर तरह के ट्रांसमिशन संभव हो पाते हैं।