India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi RBI Event: भारतीय रिजर्व बैंक के गठन को आज 90 वर्ष पूरे हो चुके हैं। मुंबई में इस मौके पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। एक बार फिर पीएम मोदी ने विकसित भारत का नारा दिया। उन्होंने कहा कि देश को इस मुकाम तक लाने में भारतीय रिजर्व बैंक का अहम रोल रहने वाला है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पिछले 10 सालों में भारत के बैंकिंग सिस्टम और इकोनॉमी को पटरी पर लाने में RBI की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक बैंकिंग सिस्टम और इकोनॉमी को दुरुस्त करने में जितने भी काम हुए हैं, वो तो केवल एक ट्रेलर है, अभी पूरी फिल्म बाकी है।
बैंकिंग सिस्टम की सूरत कैसे बदली
बता दें कि, आरबीआई के कार्यक्रम में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब उन्होंने साल 2014 में आरबीआई के 80वें स्थापना दिवस के मौके पर भाग लिया था। उस समय यहां की स्थिति पूरी तरह से अलग थी। उस समय बैंकिंग सेक्टर चुनौतियों से घिरा हुआ था। चाहे वह NPA हो, या सिस्टम की स्थिरता की कमी। बैंकिंग सेक्टर के भविष्य को लेकर लोग चिंतित थे। परंतु, बैंकिंग सिस्टम खराब होने के कारण अर्थव्यवस्था को भी मदद नहीं मिल रहा था। जिसकी वजह से देश को दोहरी मार झेलनी पड़ रही थी। परंतु, पिछले 10 वर्षों में स्थिति बदली है और ये आरबीआई और सरकार ने मिलकर किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कई देश कोराना संकट की वजह से अभी भी संकट में हैं। वहीं हिंदुस्तान अब लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है। आरबीआई अब इसे एक नई ऊंचाई पर ले जा सकता है।
आरबीआई निभा रहा ग्लोबल लीडरशिप की भूमिका
ग्लोबल लीडरशिप की भूमिका रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया निभा सकता है। ये हम 10 साल के अनुभव से कह रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि इस समय दुनिया में कई देशों में कॉरपोरेट कर्ज उस देश की इकोनॉमी से भी ज्यादा हो गई है। जिससे इसका असर दूसरे देशों पर भी पड़ता है। पीएम मोदी ने कहा कि अगले 10 वर्षों के लिए टारगेट तय है, कॉरपोरेट से लेकर रेहड़ी पटरी वालों की जरूरतों को कैसे पूरा करें।इसको लेकर आरबीआई बहुत बेहतर संस्था है, विकसित भारत बनाने में सबका योगदान होगा। केंद्रीय बैंक ने महंगाई को कम करने और काबू में रखने के लिए बेहतरीन काम किया है। कोरोना संकट के दौरान महंगाई दर एक दायरे में रही।