Hindi News / Indianews / Pm Modi Uttarakhand Visit %e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%a5%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc %e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%87 %e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae

PM Modi Uttarakhand visit: पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी, किए आदि कैलाश के दर्शन

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Uttarakhand visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हैं। आज सुबह पीएम मोदी पिथौरागढ़ पहुंच कर कैलाश व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश के दर्शन भी किए। इसके अलावा पीएम मोदी ने यहां ध्यान भी लगाया और साथ ही पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। बता दें […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Uttarakhand visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हैं। आज सुबह पीएम मोदी पिथौरागढ़ पहुंच कर कैलाश व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश के दर्शन भी किए। इसके अलावा पीएम मोदी ने यहां ध्यान भी लगाया और साथ ही पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। बता दें कि पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा बेहद खास है क्योंकि पीएम यहां अरबों रुपये की सौगात देंगे और कई योजनाओं को शिलान्यास करेंगे।

बता दें का पिथौरागढ़ धाम में पीएम का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के लिए यहां मंदिर के गेट परिसर से लेकर पूरे मंदिर को 20 कुंतल से अधिक फूलों से सजाया गया है। जिससे मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है।  जागेश्वर धाम के  पुजारी भी प्रधानमंत्री के आगमन पर बहुत खुश हैं उन्होंने कहा कि पीएम के यहां आगमन के बाद यहां का विकास होगा, जिससे पूरे क्षेत्रवासी उत्साहित हैं। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी  जागेश्वर धाम आने वाले पहले प्रधानमंत्री है

पीएम को लेकर कड़ी सुरक्षा

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा पहरा है। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए  बाहरी व्यक्तियों की जागेश्वर में एंट्री बंद की है। धाम में किसी को भी अनुमति नहीं होगी। पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है। पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी सहित स्थानीय पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाहरी व्यक्तियों के लिए अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में एंट्री पूरी तरह बैन हो गई है।साथ ही, जिले की सीमाओं में हर आने जाने की गहन चेकिंग की जा रही है। जागेश्वर धाम में हररोज कई श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचते हैं। इनमें बाहरी राज्यों और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए बाहरी व्यक्तियों की जागेश्वर में एंट्री बंद कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- 

PM Modi Uttarakhand visit: मोदी होंगे यहां पहुंचने वाले पहले पीएम, स्वागत की हो रही जबरदस्त तैयारी

 

 

Tags:

BJPHindi NewsIndia newsPM Modipm modi in uttarakhandPM Modi Uttarakhand Visit

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT