होम / PM Modi Uttarakhand visit: पीएम मोदी का आज उत्तराखंड दौरा रहेंगा खास, जानें पूरा शेड्यूल 

PM Modi Uttarakhand visit: पीएम मोदी का आज उत्तराखंड दौरा रहेंगा खास, जानें पूरा शेड्यूल 

Mudit Goswami • LAST UPDATED : October 12, 2023, 9:43 am IST

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Uttarakhand visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे के तहत पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में करीब 4200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब साढ़े आठ बजे पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग पहुंचेंगे और पार्वती कुंड में प्रार्थना करेंगे। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी का आज उत्तराखंड दौरे को लेकर मिनट टू मिनट प्रोग्राम इस प्रकार है।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

  • आज सुबह 8.05 पर पीएम मोदी पहुंचेंगे जोलिंगकांग
  • सुबह 8.05 से 08.15 तक आदि कैलाश के दर्शन और ध्यान
  • सुबह 8.30 से 8.45 तक पार्वती कुंड में पूजा कार्यक्रम
  • सुबह 9.05 पर जोलिंगकांग हेलीकाप्टर से पीएम मोदी गूंजी के लिए रवाना होंगे
  • सुबह 9.35 पर गूंजी में  J & K राइफल्स के सेंटर पहुंचेंगे पीएम
  • 9.35 से 9.45 तक स्थानीय संस्कृति का अवलोकन और स्थानीय लोगों से करेंगे मुलाकात
  • सुबह 9.45 से 10 बजे तक सेना, ITBP और BRO के अधिकारियों के साथ मीटिंग
  • सुबह 10.15 पर जागेश्वर के लिए हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना
  • दोपहर 12 बजे जागेश्वर मंदिर पहुंचेंगे पीएम
  • दोपहर 12 से 12.30 तक जागेश्वर में करेंगे पूजा दर्शन
  • दोपहर 1.10 पर जागेश्वर से नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ रवाना होंगे पीएम
  • दोपहर 2.30 बजे पिथौरागढ़ स्टेडियम पहुंचे पीएम
  • दोपहर 2.30 बजे से 2.45 तक कल्चरल स्टाल्स और लोकल उत्पाद का निरीक्षण
  • दोपहर 2.45 से 3.45 तक विकास योजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास और जनसभा कार्यक्रम में भाग लेंगे पीएम
  • 3.50 पर स्टेडियम से नेनीसेनी एयरपोर्ट रवाना होंगे पीएम
  • 4.20 पर नैनी सैनी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से बरेली रवाना होंगे पीएम

राज्य को मिलेगा ये तोहफा 

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाट करेंगे उनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित 76 ग्रामीण सड़कें और 25 पुल, नौ जिलों में 15 बीडीओ (प्रखंड विकास अधिकारी) कार्यालय भवन और प्रधानमंत्री के तहत निर्मित भवन शामिल हैं। ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) केंद्रीय सड़क निधि। तीन सड़कों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें 21,398 अपार्टमेंट इमारतें बनाने की योजना है। इससे फूलों और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः- 

Bihar Train Accident: बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा, 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT