Hindi News / Indianews / Pm Modi Varanasi Visit 2

PM Modi Varanasi Visit: अटल आवासीय विद्यालय योजना के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से की बातचीत, कहा-इन बच्चों में मुझे आशा, उत्साह, दृढ़ संकल्प और ढेर सारी ऊर्जा दिखाई देती है

India News(इंडिया न्यूज़), PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद नरेंद्र मोदी का यह 31वां वाराणसी दौरा है। इस दौरान उन्होंने वाराणसी के गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इसके बाद पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़), PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद नरेंद्र मोदी का यह 31वां वाराणसी दौरा है। इस दौरान उन्होंने वाराणसी के गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इसके बाद पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत 16 स्कूलों का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूली छात्रों से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट कर लिखा कि “इन बच्चों में मुझे आशा, उत्साह, दृढ़ संकल्प और ढेर सारी ऊर्जा दिखाई देती है! यूपी के अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले इन युवाओं से मिलकर खुशी हुई।”

जी 20 समिट के जरिए भारत ने पूरी दुनिया में अपना झंडा गाड़ा-पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जी 20 समिट के जरिए भारत ने पूरी दुनिया में अपना झंडा गाड़ा है लेकिन उसमें काशी की सेवा विशेष है…जी 20 के लिए जो जो मेहमान काशी आए हैं वे इसे अपनी यादों में साथ लेकर गए हैं। मैं मानता हूं कि जी 20 की सफलता महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुई है। बाबा की कृपा से काशी अब विकास के अभूतपूर्व आयाम गढ़ रही है।”

26 लाशों के ढेर लगाने वाले 4 आतंकियों की पहली तस्वीर, देखकर हैवान भी कर देगा उल्टी, Pahalgam Attack से पहले खिंचवाई फोटो?

PM Modi Varanasi Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  “आज ही मैंने बनारस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया है। आज मुझे यहां उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों के लोकार्पण का भी अवसर मिला है। मैं इन सभी उपलब्धियों के लिए काशी वासियों, उत्तर प्रदेश के लोगों और श्रमिकों को बधाई देता हूं।”

विकास और विरासत का वो सपना अब धीरे-धीरे साकार हो रहा है- पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि 2014 में जब मैं यहां आया था, तो मैंने जिस काशी की कल्पना की थी, विकास और विरासत का वो सपना अब धीरे-धीरे साकार हो रहा है।

देश और दुनिया के पर्यटकों के लिए काशी आकर्षण का एक नया केंद्र बनेगा- पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मुझे विश्वास है कि बनारस के लोगों के प्रयास से आने वाले वर्षों में ये सांस्कृतिक महोत्सव अपने आप में काशी की एक अलग पहचान बनने वाला है। देश और दुनिया के पर्यटकों के लिए काशी आकर्षण का एक नया केंद्र बनेगा।

काशी और संस्कृति एक ही ऊर्जा के दो नाम हैं। काशी को तो देश की सांस्कृतिक राजधानी होने का गौरव प्राप्त है, यहां की गली गली में गीत गूंजते हैं। ये स्वाभाविक भी है, क्योंकि ये नटराज की अपनी नगरी है।”

ये भी पढ़े- 

Tags:

Latest Lucknow News in HindiLucknow newsLucknow News in HindiPM ModiPM Modi Varanasi VisitUP CMUP Cm YogiUP CM Yogi AdityanathUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue