PM Modi To Inaugurate Digital Banking Units: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को जम्मू-कश्मीर की 2 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों सहित 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का उद्घाटन करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वह इनका उद्घाटन करेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग ईकाइयां स्थापित करने का एलान किया था। जम्मू और कश्मीर की दो बैंकिंग इकाइयों में जम्मू के छन्नी रामा में जम्मू-कश्मीर बैंक की एक-एक इकाई (डीबीयू) और श्रीनगर के लाल चौक के पास क्लॉक टावर शामिल है।
आपको बता दें कि वित्तीय समावेशन को मजबूती देने के लिए पीएम मोदी आज रविवार को देशभर के विभिन्न बैंकों की 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री इन इकाइयों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे। जिसके बाद वह राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे।
PM Modi To Inaugurate Digital Banking Units
देश भर के 75 जिलों में वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित करने का एलान किया था। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर उन्होंने कहा था कि देश में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोली जाएंगी। इनके पीछे की सोच ये है कि देश के हर एक हिस्से में डिजिटल बैंकिंग की पहुंच हो। बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक, निजी क्षेत्र के 12 बैंक तथा एक लघु वित्त बैंक इस पहल में शामिल हो रहे हैं।
जानकारी दे दें कि इन डिजिटल बैंकिंग इकाइयों के जरिए ग्राहक कर्ज के लिए, अपने खाते में बची राशि पता करना, बचत खाता खोलना, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, पासबुक प्रिंट कराने, सावधि जमा निवेश और पैसे भेजने के लिए आवेदन जैसे कई काम कर पाएंगे।
Also Read: 40 दिन की पैरोल पर बाहर आया राम रहीम, साध्वी से यौन शोषण मामले में काट रहा सजा