होम / देश / 'सच सामने आ रहा है…’, फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ में PM Modi ने ये क्या कह दिया? गद-गद हो गए विक्रांत मैसी

'सच सामने आ रहा है…’, फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ में PM Modi ने ये क्या कह दिया? गद-गद हो गए विक्रांत मैसी

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : November 17, 2024, 4:03 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'सच सामने आ रहा है…’, फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ में PM Modi ने ये क्या कह दिया? गद-गद हो गए विक्रांत मैसी

PM Modi On The Sabarmati Report Movie( ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म पर पीएम मोदी ने कह दी ये बड़ी बात)

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi On The Sabarmati Report Movie: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बारे में अपनी राय साझा की, जो 2002 में गोधरा ट्रेन त्रासदी से जुड़ी घटनाओं को उजागर करती है। घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने और इसके आसपास के विवाद को खारिज करने के लिए फिल्म की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “एक फेक नैरेटिव केवल सीमित समय तक ही चल सकती है।”

फिल्म की प्रशंसा करते हुए कही ये बात

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इसको लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए ये पोस्ट लिखा है कि, “यह अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी एक ऐसे तरीके से जिसे आम लोग देख सकते हैं। पीएम मोदी ने यह टिप्पणी एक एक्स यूजर की फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए की। यूजर ने अपनी समीक्षा में फिल्म को अवश्य देखने योग्य बताया, साथ ही कहा कि निर्माताओं ने 2002 के गोधरा त्रासदी के पीछे की सच्चाई को उजागर करने में एक सराहनीय काम किया है, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 59 लोगों की जान चली गई थी।

आखिर क्यों विवादों में रहते हैं उद्धव के बड़े भाई? इस वजह से बाल ठाकरे ने अपने एक बेटे को घर से किया था बाहर, शिंदे के मंच पर आ चुके हैं नजर

इस फिल्म की क्यों हो रही चर्चा?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 2002 की त्रासदी को दिखाया गया है, जिसके कारण गुजरात के कई हिस्सों में दंगे हुए थे। विक्रांत मैसी अभिनीत यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई।शोभा कपूर और एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन के साथ ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के जलने से जुड़ी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में हिंदी भाषी, जमीनी स्तर के पत्रकारों और उनके अंग्रेजी भाषी, पश्चिमी-प्रभावित समकक्षों के बीच वैचारिक विभाजन को दिखाया गया है, जिसमें दुखद घटना की राजनीतिक जलवायु और मीडिया रिपोर्टिंग कथा में केंद्रीय भूमिका निभाती है। फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

रूस ने यूक्रेन को 3 महीने के अंदर दिया दूसरा सबसे बड़ा जख्म, अंधेरे में डूब जाएगी जेलेंस्की की जनता, त्राहि-त्राहि कर रहे लोग

Tags:

India newsindianewslatest newslatest news in hindiइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT