PM Narendra Modi G20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया दौरे पर जाने वाले हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार यानी आज इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी 17वें G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 14 से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया के बाली का दौरा करेंगे।”
इसके साथ उन्होंने बताया कि खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल ट्रांसफार्मेशन सहित G-20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे के हिस्से के रूप में तीन कार्य सत्र आयोजित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी.
Prime Minister Modi will be visiting Bali, Indonesia from 14th to 16th November to attend the 17th G-20 summit. Three working sessions will be held as part of the G-20 summit agenda including food & energy security, health & Digital transformation: MEA spokesperson Arindam Bagchi pic.twitter.com/y3uODZZ2BA
— ANI (@ANI) November 10, 2022