ADVERTISEMENT
होम / देश / Poisonous Toffees Takes Four Lives Case Update : कोर्ट केस वापस न लेने पर दरवाजे पर रखी थी जहरीली टॉफियां, कल खाकर हुई है 4 बच्चों की मौत

Poisonous Toffees Takes Four Lives Case Update : कोर्ट केस वापस न लेने पर दरवाजे पर रखी थी जहरीली टॉफियां, कल खाकर हुई है 4 बच्चों की मौत

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : March 24, 2022, 9:58 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Poisonous Toffees Takes Four Lives Case Update  : कोर्ट केस वापस न लेने पर दरवाजे पर रखी थी जहरीली टॉफियां, कल खाकर हुई है 4 बच्चों की मौत

Poisonous Toffees Takes Four Lives Case Update

-उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के लाठौर टोला गांव की घटना

Poisonous Toffees Takes Four Lives Case Update

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Poisonous Toffees Takes Four Lives Case Update उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) के कुशीनगर जिले (Kushinagar District) में कल जहरीली टॉफी (Poisonous Toffiee) खाने से चार बच्चों की मौत हो गई थी और घटना को लेकर अब खुलासा हुआ है कि टॉफियां क्यों रखी थी।

घटना कसया थानांतर्गत कुड़वा दिलीपनगर गांव के लाठौर टोला निवासी रसगुल्ला (Rasgulla) के घर की है। रसगुल्ला ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को बताया है कि पांच साल पहले इलाके के ही प्रेम नाम के व्यक्ति व उसके भाई बाला ने उसकी गुमटी फंूक दी थी। इसके लेकर रसगुल्ला ने कोर्ट में मामला दर्ज करवाया था और अब तक यह केस चल रहा है।

कुछ ही दिन पहले दी थी बच्चों को मारने की धमकी : रसगुल्ला

रसगुल्ला (Rasgulla) कहा कि इसी को लेकर प्रेम उसके परिवार से रंजिश रखता था। उसने पिछले ही सप्ताहांत धमकाया था कि कोर्ट केस वापस ले लो नहीं तो तुम्हारे बच्चों को मार देगा। रसगुल्ला (Rasgulla) ने कहा, फिर भी मुझे ऐसी आशंका भी नहीं थी कि प्रेम इतना क्रूर काम करेगा। मैं डर जरूर गया था। उसने बताया कि पॉलीथिन में उसके घर के दरवाजे पर चार टॉफियां ही रखी थी। इसी के साथ 9 रुपए के सिक्के रखे थे। रसगुल्ला के अनुसार उसके चार ही बच्चे थे। गनीमत रही कि बड़ा बेटा बाहर नहीं निकला था। मारे गए तीन बच्चे रसगुल्ला के और चौथा उसके भाई की बेटी का बेटा उनके घर आया था वह टॉफियां खाकर मारा गया।

Read More : UP Crime अयोध्या में फायरिंग, एक युवक की मौत, दो युवतियां गंभीर

टॉफियां इतनी जहरीली थीं कि रैपर पर बैठ रही मक्खियों की भी मौत हो गई

मृतकों के परिजनों ने बताया कि बच्चे टॉपी खाने के बाद अचेत हो गए थी। कल करीब सुबह सात बजे उठकर उन्होंने दरवाजे पर बिखरी टॉफियां खाई थीं। परिवार वालों के अनुसार अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बच्चों की मौत हो गई। टॉफियां इतनी जहरीली थीं कि रैपर पर बैठ रही मक्खियों की भी मौत हो गई। परिजनों ने गांव के बाला प्रसाद, चौबस व प्रेम पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगाया था। बच्चों की मौत पर मुखिया देवी खुद को कोस रही थी। उसका कहना है कि उसने टॉफी बच्चों को नहीं दी होती तो शायद ऐसा हृदयविदारक घटना नहीं होती।

डाग स्क्वायड के जरिये आरोपी के घर तक पहुंची पुलिस

पीड़ित रसगुल्ला (Rasgulla) का बयान लेकर जांच अधिकारियों ने डाग स्क्वायड को जैसे ही इशारा किया, खोजी कुत्ता सबसे पहले प्रेम के घर में गया। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम भी पहुंची। आरोपी प्रेम उस समय घर ही था। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। बाद में खोजी कुत्ता प्रेम के भाई बाला के घर गया। इसके बाद वह बाला को सूंघते हुए उसके पास रुक गया। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। अंत में खोजी कुत्ता चाबस के घर भी गया। फिर पुलिस ने चाबस को भी हिरासत में ले लिया। जो टॉफियां रसगुल्ला के दरवाजे पर पॉलीथिन में रखी थी, उसी तरह के कई रैपर प्रेम के घर पर मिले।

तीनों से पूछताछ कर रही पुलिस : एसडीएम

एसडीएम (SDM) वरुण कुमार पांडेय (Varun Kumar Pandey) के अनुसार पीड़ित पिता रसगुल्ला (Rasgulla) की शिकायत पर तीनों आरोपियों प्रेम, बाला व चाबस के खिलाफ कसया पुलिस ने मामला दर्ज किया है। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। फोरेंसिक टीम ने अहम सबूत जुटाए हैं। फोरेंसिक टीम व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेकर कल मामले की गहनता से जांच के निर्देश देते हुए पीड़ित परिवारों को भी फौरी राहत प्रदान करने के निर्देश दिए थे।

Poisonous Toffees Takes Four Lives Case Update

Connect Us : Twitter facebook

Tags:

SDMUP NewsUttar Pradesh Newsउत्तर प्रदेश न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT